
अगर आप अपने पार्टनर को टेडी बियर देना चाहते हैं , तो पहले ये जान लें कि कौन सा टेडी बियर आपके दिल की बात आपके पार्टनर तक पहुंचाएगा ।
लाल टेडी
लाल टेडी का मतलब होता होता है , आपका पार्टनर आप से अपने प्यार का इज़हार कर रहा है । लाल रंग के टेडी के साथ चॉकलेट देने का मतलब होता रिश्ते को हमेशा के लिए पार्टनर से जोड़ना ।
पिंक टेडी
पिंक टेडी का मतलब होता है , दोस्ती के रिश्ते को एक मौका देना । अगर उसके साथ लेटर दे रहे है, तो इसका मतलब है । आप उनकी जरूरत को महसुस कर रहे है ।
येलो टेडी
येलो टेडी देने का मतलब है , आपका पार्टनर आपको याद कर रहा है । वह आपके साथ कुछ टाइम स्पेंड करना चांह रहा है ।
बाजारों में इन टेडी की डिमांड
भोपाल के बाजारों में टेडी की कीमत 100 से 3500 रुपए के बीच है । आजकल टेडी वाली रिंग भी कपल्स को पसंद आ रही है , जिसकी कीमत 50 रुपए है । बाजार में पांच फिट की टेडी भी मिल रही जिसकी कीमत 1500 से 3500 तक है ।
अगर आप अपने पार्टनर को टेडी डे पे कुछ अलग गिफ्ट देना चाहते है , तो आजकल बाजार में अलग अलग शेप के टेडी आने लगा है । टेडी बियर शेप के ब्रेसलेट ,पेंडेंट आसानी से आपको मिल जाएगा ।
Updated on:
09 Feb 2024 06:50 pm
Published on:
09 Feb 2024 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
