
Board Exam
भोपाल।मध्य प्रदेश माघ्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी हो चुका है। विद्यार्थियों में न सिर्फ पास होने बल्कि अच्छे अंक लाने की होड़ है। परीक्षा की तैयारी के संबंध में माशिमं की हेल्पलाइन में लगातार कॉल आने लगे हैं। यहां एक छात्र ने पूछा कि वह कक्षा १२वीं की तैयारी कर रहा है, ९० प्रतिशत से अधिक अंक लाकर मेरिट लिस्ट में शामिल होना है, इसके लिए क्या करू? हेल्पलाइन पर अभी तक करीब दो हजार से अधिक कॉल आ चुके हैं। हेल्पलाइन के काउंसलर्स भी परीक्षा को लेकर अधिक तनाव नहीं लेने की समझाइश दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि अभिभावक बच्चों पर पूरा ध्यान दें। नींद पूरी लें और संतुलित भोजन करें। तनाव में रुटीन में योग और मनोरंजन के लिए खेलें , टीवी देखें और गाने भी सुनें, अपनी रुचि के अनुसार अन्य कार्य भी करते रहें। काउंसलर शबनम खान ने बताया कि इस बार खास बात यह है कि सिर्फ गुणवत्ता युक्त कॉल ही आ रहे हैं। जिसमें छात्र व उनके अभिभावक सिर्फ परीक्षा और अकादमिक गतिविधियों से जुड़े ही सवालों के जवाब चाहते हैं।
सब्जेक्ट एक्सपर्ट से करा रहे सीधी बात
हेल्पलाइन के सहारे इस बार मनोवैज्ञानिक काउंलिंग कर छात्रों की उलझने सुलझा रहे हैं। बल्कि यदि कोई सब्जेक्ट से जुड़ी समस्या है तो वे सब्जेक्ट एक्सपर्ट से भी बात करें। इस बार माशिमं ने कक्षा १२वीं के लिए अगल-अलग विषयों के २९ और कक्षा १०वीं के लिए ३१ एक्सपर्ट्स के पैनल बनाएं हैं। हर छोटी-बड़ी समस्या का निराकरण कराया जा रहा है।
हेल्पलाइन पर करें संपर्क
०७५५-२५७०२४८
०७५५-२५७०२५८
टोल फ्री नंबर - १८००२३३०१७५
इस तरह के पूछे जा रहे सवाल
उत्तर के छोटे-छोटे पाइंट्स बनाकर याद करना चाहिए। उसे बिना देखे लिखकर भी देखना चाहिए। इसमें रीड-रिव्यू और रिवीजन की जरूरत होती है। मेरी राइटिंग अच्छी नहीं है, कम अंक तो नहीं आएंगे? लिखा हुआ पढऩे में आ रहा है तो राइटिंग का मूल्यांकनकर्ता पर प्रभाव नहीं पड़ता है। सुंदर लिखावट के चक्कर में ऐसा भी न हो कि समय ही निकल जाए।
Published on:
23 Jan 2018 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
