28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 रुपए के सिक्के को लेकर फैली अफवाह, रिजर्व बैंक ने जारी की चेतावनी

दरअसल ये अफवाह सोशल मीडिया पर इसलिए फैलाई गई, क्योंकि कहा जा रहा है कि 10 रुपए के जो सिक्के अभी चलन में हैं वो नकली हैं।

4 min read
Google source verification

image

rishi upadhyay

Dec 06, 2016

10 rupee coin

10 rupee coin

भोपाल। नोटबंदी के बाद से करेंसी को लेकर तमाम खबरें सामने आ रही हैं। कुछ बातें सरकार की ओर से जारी की जा रही हैं तो ढ़ेर सारी अफवाहों का दौर भी चल रहा है। हाल ही में एक नई अफवाह फैली है कि भारत सरकार औऱ रिजर्व बैंक ने 10 रुपए के सिक्के पर रोक लगा दी है। इन सिक्कों के चलन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

सोशल मीडिया पर भरपूर फैल रही इस अफवाह के बाद 10 रुपए के सिक्के को लेकर आम आदमी के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इसके बाद से देश के तमाम शहरों में लोग 10 के सिक्कों के इस्तेमाल से कतरा रहे हैं। न तो लोग सिक्का ले रहे हैं और न ही दुकानदार सिक्कों को लेने को तैयार हैं। वजह पूछने पर सभी यही जवाब दे रहे हैं कि आरबीआई 10 रुपय का सिक्का बंद करने जा रही है। लेकिन कब करेगी, क्यों करेगी या कर दिया है इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है।


ये बात तो सही है कि बाजार में 10 के सिक्कों के बंद होने की अफवाह फैल गई है। लेकिन इस तरह की अफवाहें कहां से आई इसका कोई पता नहीं चल पा रहा है। कुछ शहरों में तो सरकारी सिक्के पर सवालिया निशान खड़े कर दिये हैं। इन अफवाहों के कारण कई जगहों पर दुकानदार और न ही ग्राहक 10 रुपए के सिक्के को स्वीकार कर रहे हैं। पूछने पर वे बता रहे हैं कि सरकार इन सिक्कों को बंद कर रही है। बैंकर्स का कहना है कि बाजार में कुछ नकली सिक्के भी आए हैं, जिसे बैंक लेने से मना कर रही है।




आपको बता दें कि रिजर्व बैंक या फिर किसी भी सरकार ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है। दरअसल जिस कारण से ये अफवाह फैली है, उसकी असली वजह अब जाकर सामने आई है। दरअसल ये अफवाह सोशल मीडिया पर इसलिए फैलाई गई, क्योंकि कहा जा रहा है कि 10 रुपए के जो सिक्के अभी चलन में हैं वो नकली हैं। जबकि ऐसा नहीं है।


आरबीआई ने खुद 20 सितंबर को जारी एक विज्ञप्ति में यह स्पष्ट कर दिया था कि न तो 10 रुपए का सिक्का बंद किया गया है और न ही जो सिक्के चलन में हैं वो नकली हैं। जो सिक्के अभी बाजार में हैं, वो पूरी तरह असली हैं। जिन सिक्कों में अभी नकली होने का दावा किया जा रहा है, उनकी पहचान का भी आसान तरीका है।

चलन से बंद नहीं हुए हैं 10 के सिक्के
बैंकर्स की मानें तो बाजार में 10 रुपए के कुछ नकली सिक्के आए है जिन्हें बैंक ने लेनदेन से इंकार कर दिया है। असली सिक्के बैंक और बाजार में चल रहे है। असली और नकली सिक्कों की पहचान करना बेहद ही आसान है। सिक्के पर यदि रुपए का निशान है और 10 के अंक के ऊपर 10 लाइन है तो वह असली है। जबकि नकली पर रुपए का निशान नही है। साथ ही उसमें 10 के अंक के ऊपर 15 लाइनें है।

यह है असली और नकली की पहचान
  • असली सिक्के में रुपए का साइन है। जबकि नकली में केवल 10 का अंक लिखा हुआ है।
  • असली सिक्के में 10 पट्टी बनी हैं। जबकि नकली में 15 पट्टी बनी हुई हैं।
  • सिक्के के दूसरी ओर असली में भारत और INDIA अलग अलग लिखा है। जबकि नकली में एक साथ लिखा हुआ है।



10 rupee coin

ये भी पढ़ें

image

संबंधित खबरें



बैंकों ने इस मामले में सभी अफवाहों का खण्डन करते हुए कहा है कि 10 रुपए का सिक्का बंद नहीं हुआ है। यह केवल अफवाह मात्र है। बैंक में सभी सिक्कों को स्वीकारा जा रहा है। आरबीआई की तरफ से 10 के सिक्के बंद होने को लेकर कई निर्देश जारी नहीं किया गया है।

रिजर्व बैंक कर चुका है आगाह
20 सितंबर को रिजर्व बैंक ने स्पष्ट कर दिया था कि 10 रुपए का सिक्का बंद नहीं हुआ है। अगर कोई भी व्यक्ति ये सिक्का लेने से मना करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। रिजर्व बैंक के आदेश के बाद भी देश के कई शहरों के दुकानदारों, रिक्शा चालकों व लोगों ने ये सिक्का लेना शुरू नहीं किया।

जानकारी के अनुसार भारतीय मुद्रा लेने से इंकार नहीं किया जा सकता, लेकिन कुछ दुकानदार नकली सिक्के के चक्कर में असली सिक्के लेने से इनकार रहे हैं। वहीं कुछ बड़े व्यापारी इसलिए भी सिक्के लेने से इंकार कर रहे होंगे क्योंकि बैंक में उन्हें सिक्के के बदले सिक्के ही दिए जाते हैं। इसलिए आप भी इन निशानों को देखकर असली और नकली सिक्कों की पहचान कर सकते हैं।

10 rupee coin

जानिए क्या हैं रिजर्व बैंक की गाइडलाइन्स
बाजार में 10 रुपए के कुछ सिक्कों के नकली होने की अफवाह को आखिरकार भारतीय रिजर्व बैंक ने खारिज कर दिया है। रविवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों से अपील की है कि लोग इस तरह की झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें। भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों से कहा है कि वे सभी प्रकार के सौदों में बिना किसी झिझक के इन सिक्कों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कुछ समय पहले ही एक बयान जारी करके बैंक ने कहा है कि ऐसी सूचना मिली है कि कुछ लोग कम जानकारी या फिर किसी गलत इरादे से व्यापारी, दुकानदार और आम लोगों के बीच 10 के कुछ सिक्कों के नकली होने की अफवाह फैला रहे हैं। इसकी वजह से देश के कुछ हिस्सों में 10 के सिक्कों को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है।

बैंक ने अपने बयान में कहा है- भारतीय रिजर्व बैंक लोगों को हिदायत देता है कि वे इस तरह की झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें और उसे अनसुना कर दें। साथ ही बैंक ने कहा है कि लोग बिना किसी झिझक के सभी सौदों में इन सिक्कों को कानूनी मुद्रा की तरह स्वीकार करें।

ये भी पढ़ें

image