30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हो सकते हैं भोपाल और इंदौर के पहले पुलिस कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर

पुलिस मुख्यालय के सूत्रों का कहना है कि, भोपाल और इंदौर पुलिस कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर के नाम सुनिश्चित किये जा चुके हैं। आप भी जानें किन्हें मिल सकती है ये जिम्मेदारी।

less than 1 minute read
Google source verification
News

ये हो सकते हैं भोपाल और इंदौर के पहले पुलिस कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और आर्थिक नगरी इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने जा रहा है। बता दें कि, पुलिस कमिश्नर प्रणाली को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मंजूरी मिल चुकी है। गुरुवार देर शाम तक इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी होने की संभावना है। इसी बीच चर्चाएं इस बात की भी गर्म हैं कि, आखिर भोपाल और इंदौर के पहले पुलिस कमिश्नर और पहले ज्वाइंट कमिश्नर कौन होंगे? इसपर पुलिस मुख्यालय के सूत्रों का कहना है कि, भोपाल और इंदौर पुलिस कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर के नाम सुनिश्चित किये जा चुके हैं।


पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के अनुसार, राजधानी भोपाल के पहले पुलिस कमिश्नर ए साईं मनोहर हो सकते हैं, जबकि भोपाल के पहले ज्वाइंट कमिश्नर रुचिवर्धन और सुशांत सक्सेना हो सकते हैं। इसके साथ ही, आर्थिक नगरी इंदौर के पहले पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी नियुक्त किये जा सकते हैं। वहीं, पहले ज्वाइंट कमिश्नर का पदभार कृष्णावेणी और डॉ. आशीष को सौंपा जा सकता है।

पढ़ें ये खास खबर- अतिक्रमण- अवैध खनन से घुटने लगा जीवनदायिनी का दम


देश शाम तक पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने की उम्मीद

बता दें कि, राज्य शासन की ओर से पुलिस कमिश्नर सिस्टम का ड्राफ्ट फाइनल करके सीएम के पास भेजा था, जिसे सीएम से मंजूरी मिल चुकी है और अब विधि विभाग इस ड्राफ्ट का आखिरी बार परीक्षण कर रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि, गुरुवार देर शाम तक भोपाल-इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू कर दी जाए।


पुलिस कमिश्नर प्रणाली में पुलिस को मिलेंगे ये अधिकार

- जिलाबदर भी पुलिस अफसर ही तय करेंगे।