24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पढ़ाई के साथ खेल, स्कूलों में शुरू होगा फिट इंडिया मूवमेंट

- स्कूलों में खेल के लिये बना कैलेंडर- नए शिक्षण सत्र की तैयारी- परंपरागत खेल भी होंगे शामिल - प्राथमिक और मिडिल स्कूलों को भेजा फंड

less than 1 minute read
Google source verification
fit-india-logo-6_1.jpeg

भोपाल. सरकार स्कूलों में नए शिक्षण सत्र की तैयारी कर रही है। कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए नया शिक्षा सत्र शुरू होगा। नए सत्र में स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी अनिवार्य होंगे। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। सरकार ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया है।

सरकार ने जनवरी से दिसंबर तक का खेल कैलेंडर भी तैयार किया है जिसे सभी स्कूलों में भेजा जा रहा है। प्राथमिक शिक्षा के स्कूलों को 5 हजार और माध्यमिक शालाओं को 10 हजार प्रति स्कूल के हिसाब से खेलों के लिए फंड भेजा गया है।

ऐसा बना कैलेंडर

















































फरवरीमैजिकल सोमवार
मार्चमानसिक फिटनेस सप्ताह
अप्रैलफिटनेस जागरुकता वीक
मईमजेदार मंगलवार
जूनफिट इंडिया साक्षर सप्ताह
जुलाईफिट इंडिया पर परिचर्चा
अगस्तविजयी बुधवार
सितंबरगुरुवार की सुनहरी सुबह
अक्टूबरफिट शुक्रवार
नवंबरखेलकूद का शनिवार
दिसंबरफिट इंडिया पुरस्कार

ये होंगे खेल
रस्सी कूद, दौड़, मेढक रेस, क्रिकेट, फुटबॉल पासिंग, जिम्नास्टिक, एरोबिक्स, म्यूजिक के साथ रस्सी कूद, म्यूजिकल रेस, रस्साकसी, गोला फेंक, चक्काफेंक, संगीत के साथ व्यायाम, योग और मेडिटेशन, उंची कूद, लंबी कूद, दिमागी कसरत के लिए शतरंज जैसे खेल होंगे। इसके अलावा नैतिक शिक्षा और गुण सिखाने की क्लास भी लगेगी जिसमें बुरी आदतों के नुकसान और अच्छी आदतों के परिणाम बताए जाएंगे।