
भोपाल। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की जारी हाल में जारी किए गए विंटर शेड्यूल भोपाल से प्रयागराज, नागपुर, दिल्ली व अहमदाबाद के लिए नई उड़ान मिली है। सभी नई उड़ानें इंडिगो की ओर से संचालित की जा रही हैं। विंटर शेड्यूल के मुताबिक नागपुर के लिए इंडिगो की उड़ान 27 अक्टूबर से शुरू होनी है, लेकिन इंडिगो की वेबसाइट पर फिलहाल बुकिंग का विकल्प तक नहीं खोला गया है। वहीं प्रयागराज के लिए इंडिगो की उड़ान 10 नवम्बर से शुरू होनी है इसकी बुकिंग का भी विकल्प फिलहाल नहीं खुला है और ना ही इंडिगो की वेबसाइट पर इन नई उड़ान के बारे में कोई अपडेट है। वहीं राजा भोज एयरपोर्ट पर मौजूद इंडिगो स्टाफ भी नई उड़ान की बुकिंग के बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर रहा है। इंडिगो की दिल्ली के लिए नई उड़ान 1 दिसम्बर से और अहमदाबाद के लिए 10 नवम्बर से शुरू होनी है।
अब राजाभोज एयरपोर्ट से 11 शहरों के लिए उड़ान
बता दें, विंटर शेड्यूल के बाद राजाभोज एयरपोर्ट से रोजाना 44 की जगह 52 फ्लाइट्स का आवागमन होगा। एविएशन मैप पर अब भोपाल का राजाभोज एयरपोर्ट अहमदाबाद, बैंगलुरू, दिल्ली, मुम्बई, जयपुर, हैदराबाद, पुणे, रायपुर, उदयपुर, नागपुर और प्रयागराज शहरों से जुड़ गया है। नया विंटर शेड्यूल 27 अक्टूबर से 28 मार्च 2020 तक के लिए होगा।
नागपुर व प्रयागराज की उड़ान का टाइम टेबल
उड़ान संख्या 6ई1226 नागपुर से शाम 7.20 बजे चलकर रात 8.20 बजे भोपाल आएगी। वहीं वापसी में 6ई1227 रात 8.50 बजे रवाना होकर रात 9.50 बजे नागपुर पहुंचेगी। इसके अलावा उड़ान संख्या 6ई7925 प्रयागराज से सुबह 10.25 बजे रवाना होकर दोपहर 12 बजे भोपाल पहुंचेगी। वहीं वापसी में 6ई7926 भोपाल से दोपहर 12.40 बजे रवाना रवाना दोपहर 2.30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
भोपाल से शिरडी और सूरत की उड़ान बंद
नए शेड्यूल के लागू होने के साथ ही स्पाइसजेट की भोपाल- शिरडी और भोपाल - सूरत फ्लाइट बंद हो रही है। प्रबंधन का तर्क है कि यात्रियों की कमी के कारण शिरडी फ्लाइट बंद की जा रही है। इसके अलावा नए शेड्यूल में स्पाइसजेट की दिल्ली व हैदराबाद की ईवनिंग फ्लाइट भी बंद कर दी गई है।
एयर इंडिया की रायपुर फ्लाइट का शेड्यूल बदला
27 अक्टूबर से लागू हो रहे विंटर शेड्यूल में भोपाल- रायपुर फ्लाइट का समय डीजीसीए ने बदल दिया है। अभी एयर इंडिया (अलाइंस एयर) की 70 सीटर फ्लाइट दोपहर &.25 बजे भोपाल से रायपुर के लिए उड़ान भरती थी और रायपुर से चलकर शाम 6.50 बजे राजाभोज एयरपोर्ट पहुंचती थी। वहीं विंटर शेड्यूल में यह फ्लाइट सुबह 8 बजे भोपाल से रायपुर के लिए उड़ान भरेगी और शाम 6.25 बजे भोपाल पहुंचेगी।
Published on:
27 Oct 2019 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
