31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सॉन्ग पॉलिटिक्स के बवंडर के बीच पहली बार लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ और अनामिका अंबर हुईं आमने- सामने

- सूबे का सियासी पारा इनदिनों सॉन्ग पॉलिटिक्स ने तल्ख कर रहा है। शुरूआत बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने 'मप्र में का बा' गा कर किया। तो बाद मे सियासी माहौल तब और बन गया जो बुदेलखंडी अंदाज में मशहूर कवियत्री अनामिका जैन अंबर ने नेहा के गीत का पलटवार करते हुए गाया कि 'मामा मैजिक करत बा'।

4 min read
Google source verification
neha_singh.jpg

भोपाल@रूपेश मिश्रा

सूबे का सियासी पारा इनदिनों सांग पॉलिटिक्स ने तल्ख कर रहा है। शुरूआत बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने 'मप्र में का बा' गा कर किया। तो बाद मे सियासी माहौल तब और बन गया जो बुदेलखंडी अंदाज में मशहूर कवियत्री अनामिका जैन अंबर ने नेहा के गीत का पलटवार करते हुए गाया कि 'मामा मैजिक करत बा'। खैर इसी सियासी तल्खी के बीच पत्रिका ने दोनों ही गीतकारों से खासबात की जिसमें नेहा सिंह ने अनामिका अंबर पर पलटवार करते हुए कहा कि उनसे सरकार की चाटुकारिता नहीं हो सकती तो अनामिका अंबर ने कहा कि ये गाना किसी टूलकिट का हिस्सा है। तो दोनों कलाकारों की जुबानी पढ़िए उन्होंने पत्रिका से खासबात में क्या कुछ कहा-

लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ से पत्रिका की खासबात

सवाल- क्या सरकार को निशाने पर लेने के लिए आपने 'मप्र में का बा' गाना गाया?

जवाब- देखिए मैंने इससे पहले बिहार में का बा और यूपी में का बा गाना गाया है। मैं अपने लोकगीत के माध्यम से अक्सर सरकारों से सवाल पूछती हूं और का बा के जरिए जनता के सवाल उठाती हूं। अब एमपी में चुनाव है तो हमने सवाल उठाया।

सवाल- लेकिन आरोप लग रहे हैं कि आप कांग्रेस प्रायोजित कलाकार हैं।

जवाब- कुछ तो लोग कहेंगे..लोगों का काम है कहना। लेकिन जो लोग ये सवाल कर रहे हैं उनतक मेरा जवाब पहुंचा दीजिएगा कि जो मैंने ढेड़ मिनट का का बा गीत गाया है। उसमें एक लाइन कोई उठाकर बता दें जिसमें मैंने कांग्रेस का गुणगान किया हो। अगर जनता के मुद्दे ही कांग्रेस के मुद्दे तो अलग बात है। अन्यथा कहा और कब मैंने कांग्रेस का गुणगान किया है।

सवाल- मप्र में आपकी इतनी दिलचस्पी क्यों है, अभी सीधी कांड पर भी आपने विवादित फोटो ट्विट कर दिया।

जवाब- मैं हूं बिहार की लेकिन जब मैंने यूपी की राजनीति पर लिखा तो लोगों ने कहा था कि तुम हो बिहार की बिहार देखो, यूपी मे दिलचस्पी मत लो। अब आप पूछ रहे हैं कि एमपी में इतनी दिलचस्पी। देखिए बतौर लोकगायिका ये पूरा देश मेरा है और पूरे देश में मेरी दिलचस्पी है। कई छात्र मुझसे पटवारी परीक्षा की धांधली के मुद्दे को उठाने की कह रहे हैं।

सवाल- तो क्या पटवारी परीक्षा को लेकर भी कुछ आप लिख रही हैं।

जवाब- देखिए मैं ज्यादा तो कुछ नहीं बोलूंगी। लेकिन ये बताना चाहूंगी की एमपी में का बा का सेकंड पार्ट जल्द आने वाला है। कुछ दिनों में सेंकड पार्ट की लॉचिंग होगी। और उसमें पटवारी परीक्षा में हुई धांधली का प्रमुखता से जिक्र होगा। क्योंकि एक पार्ट में सभी मुद्दे अभी पूरे नहीं हो पाए हैं।

सवाल- गायिका अनामिका अंबर ने आपके गाने का पलटवार करते हुए कहा कि- मामा मैजिक करत है, क्या सुना आपने।

जवाब- जी हां, कई लोगों ने मुझे भेजा और मैंने सुना भी। लेकिन कैसा लगा, इस सवाल का जवाब मैं नहीं दे सकती। क्योंकि अभिव्यक्ति की आजादी मुझे भी है और उन्हें भी। लेकिन मुझसे सरकार की चाटुकारिता नहीं हो पाएगी इसलिए मैं ऐसा नहीं करती हूं। मैं आम जनता की आवाज उठाती हूं और उठाती रहूंगी।

सवाल- आप भाजपा सरकारों को ही क्यों टॉरगेट करती हैं, 'राजस्थान में का बा' गीत क्यों नहीं लिखती।

जवाब- देखिए राजस्थान में भी मैं गीत लिख रही हूं और बहुत जल्द राजस्थान पर भी मेरा गीत आने वाला है। जरा इंतजार करिए।

……………………………………………………………………………..

कवियत्री अनामिका जैन अंबर से खासबात

सवाल- मामा मैजिक करत है गाना गाने की क्या जरूरत पड़ गई।

जवाब- देखिए कोई भी कवि ऐसा नहीं होता है कि समाज से अलग होता है। सरकार की हर कार्यप्रणाली को वो भी देखता है। ऐसा ही मुझपर प्रभाव पड़ता है। और जब कोई सवाल खड़ा होता है तो उसका उत्तर भी देना पड़ता है। और वैसे भी कवि तो समाज का दर्पण होता है। चेहरा जैसा होगा जैसा ही दिखाया जाएगा। इसलिए मैंने जो देखा वो मैंने लिखा क्योंकि ये अभिव्यक्ति की आजादी का देश है।

सवाल- नेहा सिंह के गाने के बाद ही आपने गाया, आप आरोप हैं कि आप सरकार प्रायोजित कलाकार हैं।

जवाब- क्या अपने गीत में कोई ऐसी बात लिखी जो मप्र में नहीं है। क्या कोई बात बनावटी और गलत लिखी है। जब प्रश्न होगा उत्तर तभी आएगा और मेरा गीत उत्तर है। ये पूछा गया कि एमपी में क्या है तो मैंने बताया कि एमपी में ये है। और रही बात सरकार की ढाल बनने की तो यदि कोई चार कमी लिखता है तो एक खूबी भी लिख सकता था। लेकिन ऐसा नहीं लिखा गया तो मतलब ये भी किसी टूलकिट के अंतर्गत किया गया होगा काम। लेकिन मैं स्वतंत्र हूं। किसी पार्टी की नहीं हूं।

सवाल- लोगों का सवाल है कि आपने नेहा के गाने का काउंटर खुद से किया या किसी के इशारे पर।

जवाब- ये मैंने सिर्फ और सिर्फ अपने मन से लिखा है। और मुझे लगा कि यही वो समय है जब मुझे ये लिखना चाहिए। साल 2022 में भी ऐसा आरोप यूपी में लगा तब भी मेरा आरोप नहीं बल्कि खंडन था।

सवाल- नेहा सिंह ने आपने गाने पर प्रतिक्रिया दी है कि मुझसे सरकार की चाटुकारिता नहीं होती।

जवाब- वो बहुत होनहार है तो मैं उनसे कहना चाहूंगी कि भारत में केवल दो राज्य तो है नहीं जिनपर लिखा जाए, जहां एक सरकार है वहां पर ही लिखा जाए। भारत में और भी राज्य है और उनपर भी लिखा जाना चाहिए। दूसरी बात मैं बिल्कुल स्पष्ट कर दूं कि राष्ट्रभक्ति की कविताएं लिखती हूं और राष्ट्रहित में कविताएं लिखती हूं।

सवाल- नेहा सिंह पार्ट-2 और 3 लांच करने वाली हैं, क्या आप भी काउंटर में अपना गाना लांच करेंगी।

जवाब- देखिए ये सब समय की मांग पर निर्भर करता है। समय आने पर जनता क्या कहती है और समय क्या चाहता है। और क्या वाकई उसका उत्तर बनता है। यदि जरूरत पड़ी तो देखा जाएगा।

सवाल- लगता है आप भविष्य में राजनीति की तरफ भी रूख कर सकती हैं।

जवाब- देखिए हम राष्ट्रहित में बहुत सारे मार्ग का चुनाव करते हैं। यदि राष्ट्रहित और देशभक्ति के लिए ये एक मार्ग चुनना पड़ा तो जरूर चुनूंगी। और जो पार्टी राष्ट्रहित के साथ होगी मैं उसके साथ हूं और मेरी कलम उसके साथ है।

Story Loader