20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वर्ण जयंती पार्क में दिखा तेंदुआ, पार्क बंद, आज लगेगा पिंजरा

- वन विभाग शनिवार से शुरू करेगा सर्चिंग , लगाया जाएगा पिंजरा - परवलिया कैम्प में भी सर्चिंग में मिले तेंदुए के पगमार्ग, पिंजरा लगाया गया

2 min read
Google source verification
स्वर्ण जयंती पार्क में दिखा तेंदुआ, पार्क बंद, आज लगेगा पिंजरा

स्वर्ण जयंती पार्क में दिखा तेंदुआ, पार्क बंद, आज लगेगा पिंजरा

भोपाल. कोलार रोड स्थित स्वर्णजयंती पार्क में शुक्रवार दोपहर वन्य जीव देखे जाने की सूचना के बाद सनसनी फैल गई। पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए एहतियात के तौर पर पार्क को बंद कर दिया गया है। वन विभाग की ओर से शनिवार को यहां सर्चिंग शुरू की जाएगी। वहीं वन विभाग के ही परवलिया कैम्प में भी तेंदुए के दिखने की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जांच की तो तेंदुए के पदचिन्ह दिखाई दिए।

स्वर्णजयंती पार्क का प्रबंधन राजधानी परियोजना प्रशासन का वन मण्डल देखता है। इस पार्क में पूर्व में भी तेंदुआ आ चुका है। पार्क में शुक्रवार दोपहर चौकीदार ने वन्य जीव देखा तो पहले पहल बाघ आने की अफवाह फैल गई, बाद में पूछताछ और अन्य लोगों से तस्दीक पर तेंदुआ होने की बात सामने आई। अधिकारियों ने पार्क बंद कराते हुए सतर्कता बढ़ा दी है।

एक साथ तीन जगह सर्चिंग

वहीं वन विभाग की क्रेक टीम एक सप्ताह से अधिक समय से न्यायिक अकादमी में पिंजरा लगाकर सर्चिंग कर रही है। दूसरा मामला परवलिया कैम्प में सामने आ चुका है जहां शुक्रवार को पिंजरा लगा दिया गया है। इसी बीच वन्य जीव से जुड़ा तीसरा मामला स्वर्ण जयंती पार्क में सामने आ चुका है। ऐसे में वन विभाग के कर्मचारियों को एक साथ तीन मोर्चों पर वन्य जीवों की तलाश करनी पड़ रही है। गौरतलब है कि पत्रिका ने वन्य जीवों के शहर में प्रवेश की बढ़ती घटनाओं और पिंजरों सहित संसाधनों की कमी का मुद्दा उठाया था, जिसके बाद वन विभाग पांच पिंजरे सहित 90 फ्लैश टार्च खरीदने जा रहा है, ताजा मामले भी संसाधनों की कमी और तत्काल पूर्ति की ओर संकेत कर रहे हैं।

-------

स्वर्ण जयंती पार्क में तेंदुआ दिखने की सूचना मिली है। पार्क को बंद कर दिया गया है,शनिवार को यहां सर्चिंग शुरू कर, पिंजरा लगाया जाएगा। वहीं परवलिया कैम्प में भी दिखने कीसूचना मिली थी, जिसके बाद वहां पिंजरा लगाया गया है।

आलोक पाठक, डीएफओ, भोपाल