9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेवानिवृत्त आइएफएस अधिकारी के बंगले से चार लाख का सामान चोरी

सितंबर में नौकरी छोड़ दी। विवेचना अधिकारी ने बताया कि सितंबर से अमर सिंह अलावत का बंगला सूना था।

2 min read
Google source verification
crime

crime

भोपाल. रातीबड़ थाने इलाके में स्थित मेंडोरा में एक सेवानिवृत्त आइएफएस अधिकारी के बंगले से चार लाख से अधिक रुपए के सामान की चोरी का मामला सामने आया है। खिड़की तोड़कर बदमाश ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि यह चोरी जून, 2020 से जनवरी, 2021 के बीच में हुई है। पुलिस ने अब चोरी का मामला दर्ज किया है।
रातीबड़ पुलिस के अनुसार अमर सिंह अहलावत एमपी कैडर के सेवानिवृत्त आइएफएस अधिकारी हैं। मेंडोरा में उनका बंगला है। कोरोना संक्रमण काल के दौरान 25 जून 2020 को वे अपने पैतृक शहर जयपुर चले गए थे। उनके बंगले की देखरेख एक चौकीदार करता था, जो रात में वहीं रहता था। सितंबर में नौकरी छोड़ दी। विवेचना अधिकारी ने बताया कि सितंबर से अमर सिंह अलावत का बंगला सूना था। इस साल 14 जनवरी को अहलावत के एक रिश्तेदार बंगला देखने पहुंचे, तो खिड़की टूटी मिली। इसके बाद उन्होंने अहलावत को फोन कर सूचना दी। कुछ दिन पहले फरियादी भोपाल आए और चोरी का मामला दर्ज कराया।
उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके यहां से कपड़े, सोने-चांदी के जेवर, इलेक्ट्र्राॅनिक सामान समेत करीब चार लाख से अधिक के सामान की चोरी हुआ है। बदमाश पीछे की खिड़की तोड़कर घुसे थे, मेन गेट का दरवाजा बंद था। लिहाजा बाहर से देखने वालों को बंगला सुरक्षित दिखता था। चोरी सितंबर से जनवरी के मध्य होने की आशंका है।

सरकारी जमीन पर प्लॉट काटकर बेचे
भोपाल. सूखीसेवनिया थाना क्षेत्र के मुगालिया कोट गांव में सरकारी जमीन पर प्लॉट बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार फरियादी रमाकांत को वर्ष 2017 में विपिन शर्मा, पूरणलाल और वीरेंद्र ने सस्ते दर पर प्लॉट देने का झांसा दिया। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर सरकारी जमीन पर प्लॉट काटकर की रजिस्ट्री भी करा दी। पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है। इस फर्जीवाड़े में कुछ और लोगों को भी ठगा गया है। फरियादी रमाकांत रजिस्ट्री कराने के कुछ माह बाद जब मौके पर प्लॉट का कब्जा लेने पहुंचा और नामांतरण कराना चाहा, तब पता चला कि जमीन तो सरकारी है।