scriptएमपी के 99 शहरों में बनेंगे 500 की क्षमता के भवन, सरकार ने बनाई बड़ी योजना | Geeta Bhawans with a capacity of 500 will be built in 99 cities of MP | Patrika News
भोपाल

एमपी के 99 शहरों में बनेंगे 500 की क्षमता के भवन, सरकार ने बनाई बड़ी योजना

Geeta Bhawans मध्यप्रदेश के 99 शहरों में 500 की बैठक क्षमता के भवन बनाए जाएंगे।

भोपालDec 06, 2024 / 08:15 pm

deepak deewan

Geeta Bhawans

Geeta Bhawans

मध्यप्रदेश के 99 शहरों में 500 की बैठक क्षमता के भवन बनाए जाएंगे। प्रदेश के कुल 413 नगरीय निकायों में अलग अलग बैठक क्षमता के ये गीता भवन बनाए जाएंगे। राज्य सरकार ने इसके लिए 2875 करोड़ रुपए की योजना बनाई है। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने धार्मिक ग्रंथों, साहित्य और वैज्ञानिक अनुसंधानों के सुलभ अध्ययन के लिए
गीता भवन की योजना तैयार की है। गीता भवनों में ऑडिटोरियम का भी प्रावधान है। यह महत्वाकांक्षी योजना अगले 3 सालों में पूरी कर लिए जाने का लक्ष्य तय किया गया है।
प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि विभाग ने 413 नगरीय निकायों में गीता भवन बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए विभाग ने 2875 करोड़ रुपए की योजना तैयार की है।
यह भी पढ़ें: एमपी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की भर्ती में बड़ा अपडेट, 12670 केंद्रों पर होगी नियुक्ति

योजना के अनुसार 5 लाख से ज्यादा जनसंख्या वाले 5 नगर निगमों में 1500 बैठक क्षमता के भवन बनाए जाएंगे। 5 लाख से कम जनसंख्या वाले नगर निगमों में 1 हजार की बैठक क्षमता वाला गीता भवन तैयार किया जाएगा। 99 नगर पालिकाओं में 500 की बैठक क्षमता के गीता भवन तैयार किए जाएंगे जबकि 298 नगर परिषद क्षेत्रों में 250 की बैठक क्षमता के गीता भवन बनाए जाएंगे।
गीता भवन का निर्माण राज्य सरकार द्वारा कराया जाएगा। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के अनुसार नगरीय निकाय पीपीपी मोड पर भी गीता भवन बनवा सकेंगे। प्रत्येक गीता भवन में एक पुस्तकालय होगा। इनमें 3 रीडिंग रूम होंगे। गीता भवन में ई-लायब्रेरी कक्ष भी प्रस्तावित है। गीता भवन में साहित्य सामग्री बिक्री केन्द्र होगा। गीता भवन में कैफेटेरिया-स्वल्पाहार गृह की सुविधा भी होगी।
नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि गीता भवन केंद्रों का नगरीय निकाय व्यवसायिक उपयोग कर सकेंगे। नगरीय निकायों में बनाए जाने वाले गीता भवनों में ऑडिटोरियम का प्रावधान है। नगरीय निकायों की आबादी के हिसाब से ऑडिटोरियम की बैठक क्षमता निर्धारित रहेगी।

Hindi News / Bhopal / एमपी के 99 शहरों में बनेंगे 500 की क्षमता के भवन, सरकार ने बनाई बड़ी योजना

ट्रेंडिंग वीडियो