भोपाल

जिस वर्ग को मिल रहा है आरक्षण उसी ने किया विरोध, कहा- खत्म करो रिजर्वेशन, राष्ट्रपति ने दिए कार्रवाई के निर्देश

ऐसा पहली बार हो रहा है, जब आरक्षण पाने वाले वर्ग ने इसका विरोध किया है।

less than 1 minute read
Sep 11, 2020
जिस वर्ग को मिल रहा है आरक्षण उसी ने किया विरोध, कहा- खत्म करो रिजर्वेशन, राष्ट्रपति ने दिए कार्रवाई के निर्देश

भोपाल. देश में आरक्षण को लेकर लंबी बहस होती है। लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है जिस वर्ग को आरक्षण मिल रहा है उसे वर्ग ने ही आरक्षण मिलने का विरोध किया है। दरअसल, मध्यप्रदेश की 150 छात्राओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से आरक्षण खत्म करने की गुहार लगाई है। वहीं, राष्ट्रपति भवन ने मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

पहली बार विरोध
ऐसा पहली बार हो रहा है, जब आरक्षण पाने वाले वर्ग ने इसका विरोध किया है। प्रदेश की 150 से ज्यादा छात्राओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राज्य लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की परीक्षा में महिला आरक्षण खत्म करने की गुहार लगाई है। इनका कहना है कि एमपी पीएससी की परीक्षा में आरक्षण से महिलाओं को फायदे की जगह नुकसान हो रहा है।

नहीं मिलता पात्र को आरक्षण
छात्राओं का कहना है कि यहां मेरिट में आने वाली छात्राओं को ही आरक्षण का लाभ मिलता है, जिससे आरक्षण की पात्र महिलाएं चयन से वंचित रह जाती हैं। राष्ट्रपति ने छात्राओं की इस पीड़ा पर संज्ञान लिया है। राष्ट्रपति भवन ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Published on:
11 Sept 2020 08:22 am
Also Read
View All

अगली खबर