30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Price Today: जारी हुआ सोने-चांदी का रेट, जानें आज क्या है 10 ग्राम सोने का भाव

जानिए क्या है आज सोने का भाव....

2 min read
Google source verification
01_gold_price_rate.png

Gold Price Today

भोपाल। सोना खरीदना चाहते हैं या फिर सोने में निवेश करना चाहते हैं तो ये वक्त बिल्कुल सही है। इस महीने की शुरुआत के साथ ही सोने-चांदी की कीमतों में मंदी का दौर चल रहा है। इसी बीच यदि आप सोना-चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बाजार में हो रहे उतार-चढ़ाव की जानकारी होने बेहद जरूरी है। आज सोने के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। 269 रुपये की बढ़त के साथ 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत 46597 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसी के साथ 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 146 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 62704 रुपये प्रति एक किलोग्राम पर पहुंच गया है।

जानिए भोपाल में सोने का रेट

वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव हुआ। भोपाल के सर्राफा बाजार में 12 अगस्त को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 47,520.0 रुपये रहा। कल की तुलना में आज 24 कैरेट सोना 430.0 रुपये बड़ा। वहीं चांदी का भाव 64,310.0 रुपये रहा। वहीं बीते दिन भोपाल 10 ग्राम सोने का भाव 47,520.0 रुपये और चांदी का भाव 64,310.0 रुपये प्रति किलो रहा।

ऐसे करें सोने की शुद्धता की पहचान

24 कैरेट शुद्ध सोने पर 999 लिखा होता है
22 कैरेट की ज्वेलरी पर 916 लिखा होता है
21 कैरेट सोने की पहचान 875 लिखा होना
18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है
14 कैरट ज्वेलरी पर 585 लिखा होता है

मिस्ड कॉल से जानें भाव

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए आपको रेट पता चल जाएंगे।

Story Loader