24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

19 साल बाद पूरे एमपी में फिर से दौड़ेंगी सरकारी बसें, काम शुरु

Government Public Transport: परिवहन मंत्री ने कहा है कि शुरू में कुछ बसें कम जरूर हो सकती हैं, लेकिन पूरे राज्य को कवर करने पर काम चल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Public Transport

Public Transport

Government Public Transport:मध्यप्रदेश में बंद पड़ी सरकारी लोक परिवहन सेवाएं बड़े स्तर पर शुरू होंगी। मोहन सरकार ने पहले ही दिन से इस सेवा को पूरे प्रदेश तक पहुंचाने की तैयारी की है। रेल नेटवर्क की तरह दूसरे राज्यों के कई शहरों को भी जोड़ेगी। सीएम डॉ. मोहन यादव के सुझाव पर प्राथमिक प्रस्ताव में यह बदलाव किया जा रहा है। पहले सरकार कुछ आदिवासी बहुल जिले-संभागों से सेवा बहाल करने जा रही थी। गुरुवार को परिवहन मंत्री उदयप्रताप सिंह ने पत्रिका से बातचीत यह साफ किया। उन्होंने कहा, शुरू में कुछ बसें कम जरूर हो सकती हैं, लेकिन पूरे राज्य को कवर करने पर काम चल रहा है।

हाईटेक होगी बस सेवा

2005 में घाटे का हवाला देकर सड़क परिवहन निगम (सपनि) को बंद कर दिया था। उधर, परिवहन मंत्री सिंह ने बताया, सरकार अन्य राज्यों में चल रही सरकारी बस परिवहन व्यवस्था का अध्ययन करा रही है। मप्र में शुरू होने वाली इस सेवा को तकनीकी रूप से हाईटेक बनाएंगे। जैसे गुजरात में ऐप पर टिकट बुकिंग से लेकर सभी जानकारी होती है। बसों की ऑनलाइन ट्रैकिंग होती है, वैसे ही मप्र में भी शुरू करेंगे।

ये भी पढ़ें: PM Awas Yojana: मोटरसाइकिल चलाने वालों को मिलेगा नया घर, फिर जुडे़गे गरीबों के नाम


पत्रिका ने उठाया जनता का मुद्दा

पत्रिका ने सड़क परिवहन निगम के बंद होने से प्रदेश में बिगड़ी परिवहन व्यवस्था को उजागर किया था। सरकार के सामने वे सभी तथ्य लेकर आए, जिसने सफर की मुश्किलें बढ़ाईं। इसके बाद मोहन सरकार ने सरकारी लोक परिवहन सेवा को शुरू करने ऐलान किया और अब क्रियान्वयन की ओर बढ़ी।