Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Awas Yojana: मोटरसाइकिल चलाने वालों को मिलेगा नया घर, फिर जुडे़ंगे गरीबों के नाम

PM Awas Yojana: अब उन्हें भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा जिनके पास मोबाइल, मोटरसाइकिल और 5 एकड़ असिंचित जमीन है या फिर ढाई एकड़ सिंचित जमीन है।

2 min read
Google source verification
PM Awas Yojana

PM Awas Yojana

Pradhan Mantri Awas Yojana: ऐसे लोग जो मोबाइल या मोटरसाइकिल चलाते हैं, लेकिन उनकी आय के साधन ज्यादा नहीं है या आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उनके मकान कच्चे हैं। ऐसे गरीबों के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की गाइडलाइन में परिवर्तन किया है। अब उन्हें भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा जिनके पास मोबाइल, मोटरसाइकिल और 5 एकड़ असिंचित जमीन है या फिर ढाई एकड़ सिंचित जमीन है। बीते दिनों भारत सरकार के अधिकारियों द्वारा एक बैठक ली गई थी।

नई गाइडलाइन के तहत सर्वे

बैठक में निर्देशित किया गया कि 2018 की सूची में ऐसे पात्र हितग्राही जो किसी कारण से छूट गए थे, एक बार फिर उनका सर्वे कराया जाए। साथ ही नई गाइडलाइन के तहत यह सर्वे हो। यहां बताना होगा कि 2011 की सूची के तहत जो नाम सामने आए थे, लगभग सभी हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ दिया जा चुका है।

ये भी पढ़ें: लाड़ली बहना योजना की राशि 5 हजार तक बढ़ेगी , CM ने कर दिया ऐलान


फिर जुडे़ंगे गरीबों के नाम

साल 2018 में जो सूची जारी की गई थी। उसमें डुप्लीकेट जॉबकार्ड होने की वजह से लगभग 10 हजार नाम जिले से हितग्राहियों के कट गए थे। कुछ इसी तरह ऑटो रिजेक्ट होने के कारण भी कुछ नाम सूची से हटा दिए गए थे। लगभग 15 हजार आवेदक ऑटो रिजेक्ट और डुप्लीकेट जॉबकार्ड की वजह से अपात्रता की सूची में शामिल कर लिए गए थे।

नई गाइडलाइन आई है

प्रधानमंत्री आवास को लेकर नई गाइडलाइन आई है। इसमें और कई लोग पात्रता की सूची में आ जाएंगे। क्योंकि ढाई एकड़ सिंचित जमीन और 5 एकड़ असंचित जमीन नाम होने पर भी पीएम आवास का लाभ मिल सकेगा।-एमयू पिंजरा, प्रभारी पीएम आवास जिला पंचायत राजगढ़, मध्यप्रदेश