भोपाल

राज्यपाल के निर्देश- विद्यार्थियों को डिग्री के लिए अलग से आवेदन की व्यवस्था खत्म करें विश्वविद्यालय

- 30 जून तक हर हाल में घोषित हों परीक्षा परिणाम

less than 1 minute read
Mar 18, 2023

भोपाल। विश्वविद्यालय अब विद्यार्थियों को डिग्री के लिए अलग से आवेदन और फीस की व्यवस्था समाप्त करें। उन्हें अंकसूची के साथ ही डिग्री देने की व्यवस्था हो। विद्यार्थियों को इसकी सूचना मोबाइल नंबर और ई-मेल पर दी जाए। डिग्री को उनके डीजी लॉकर में भी डाल दिया जाए। ये निर्देश राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने शुक्रवार को राजभवन में आयोजित शासकीय विद्यालयों के कुलपतियों की बैठक में दिए। बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के एसीएस केसी गुप्ता, राज्यपाल के प्रमुख सचिव डीपी आहूजा और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और शिक्षक भी गांवों में जाएं। गांव की आर्थिक परिस्थितियों की समीक्षा करें। गरीब वंचित परिवार की जरूरतों को समझें। विश्वविद्यालय के आस पास के समुदायों की समस्याओं का विवेचन करें।

विश्वविद्यालय पाठ्यक्रमों को समाज उपयोगी बनाएं। विश्वविद्यालय क्षेत्रांतर्गत व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं उद्योगों की डिमांड के तहत पाठ्यक्रम तैयार करें। पाठ्यक्रमों की अवधि की प्रासंगिकता पर भी विचार किया जाए। इसी तरह समुदाय की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी ली जाए। क्षेत्रीय स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकता की पूर्ति के लिए पाठ्यक्रमों का विकास किया जा सकता है।

30 जून तक हर हाल में घोषित हों परिणाम -
राज्यपाल ने कुलपतियों को शैक्षणिक कैलेण्डर का पालन करने का निर्देश देते हुए कहा कि पूरक सहित सभी परीक्षाओं के परिणाम 30 जून तक घोषित कर दिए जाएं।

ज्ञात हो कि अब तक विद्यार्थियों को डिग्री के लिए विश्वविद्यालय में अलग से आवेदन करना पड़ता है। इसके साथ ही उसे डिग्री के एवज में एक फीस भी जमा करनी होती है। यहीं नहीं यदि आप इमर्जेंसी में डिग्री चाहते हैं तो कई बार फीस भी बढ़ा दी जाती है।

Published on:
18 Mar 2023 12:00 am
Also Read
View All

अगली खबर