
युवा दिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कार, देखें वीडियो
भोपाल. स्वामी विवेकानंद की जयंती को देशभर में युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, इस दिन सभी शासकीय स्कूलों व जिला मुख्यालयों पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चे, बड़े, युवा सभी ले भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाया। मध्यप्रदेश के लगभग सभी जिलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ, जिसमें युवाओं ने अद्भुत तरीके से सूर्य नमस्कार कर लोगों को सूर्य नमस्कार का तरीका भी बताया।
दरअसल स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी को हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्णयानुसार सन् 1984 ई. को अन्तरराष्ट्रीय युवा वर्ष घोषित किया गया। तभी से 12 जनवरी को देशभर में युवा दिवस मनाया जाता है, इस दिन सामुहिक रूप से सूर्य नमस्कार किया जाता है। जिसके चलते गुरुवार को भी मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, भोपाल, कटनी, नर्मदापुरम, जबलपुर आदि शहरों में आयोजन किया गया।
देवास. स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय योग का आयोजन किया गया। जिसमे महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, एडीएम महेंद्र कवचे, जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सिंह चौहान सहित विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।
उज्जैन. स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर गुरुवार को दशहरा मैदान में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित हुआ ।इसमें बड़ी संख्या में शहरवासियों के साथ ही जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी शामिल हुए। सभी ने एक साथ सूर्य नमस्कार कर योग को अपनाने व दिनचर्या में शामिल करने का संदेश दिया।
श्योपुर. योग दिवस पर हुए जिलास्तरीय कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने योग प्रशिक्षक की भूमिका निभाई। जिला स्तरीय आयोजन में मौजूद सभी अधिकारियों और भाजपा नेताओं को शीर्षासन सहित अन्य आसनों का अभ्यास कराया। इससे पहले 75 वर्षीय योग प्रशिक्षक डॉ ओमप्रकाश टकसाली ने सिंहासन, शीर्षासन और मयूरासन का अभयास कराया। जबकि सूर्य नमस्कार का अभ्यास योग प्रशिक्षक दिनेश साहू ने सभी को कराया।
जबलपुर. जबलपुर के रानीताल खेल परिसर में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
बैतूल. स्वामी विवेकानन्द के जन्म-दिवस 12 जनवरी पर गुरुवार को सामुहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया, इस अवसर पर पुलिस ग्राउंड में पुलिसकर्मियों ने सामुहिक सूर्य नमस्कार किया। जिसमें डीएसपी टीआई एवं आरक्षक सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के बच्चे और स्टॉफ भी शामिल हुए।
Published on:
12 Jan 2023 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
