22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेकंड एसी कोच से चोरी हुआ हैंडबैग स्लीपर कोच में मिला लेकिन मोबाइल, कैश और गोल्ड चेन गायब

तमिलनाडु एक्सप्रेस में दिल्ली से भोपाल तक सफर कर रही महिला यात्री के साथ हुई यह घटना

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Vikas Verma

Oct 16, 2019

Girl, 17, dies after being hit by train in Chennai: Mount station

Girl, 17, dies after being hit by train in Chennai: Mount station

भोपाल। नई दिल्ली से चेन्नई सेंट्रल जाने वाली 12622, तमिलनाडु एक्सप्रेस में भोपाल तक सेकंड एसी कोच में यात्रा कर रहीं एक महिला यात्री शर्ली एम अब्राहम का हैंडबैग चोरी हो गया। घटना रात करीब 4 बजे के आसपास की है, उस वक्त ट्रेन ग्वालियर और झांसी स्टेशन के बीच थी। शर्ली ने बताया कि रात करीब 3.30 बजे मैं वॉशरूम जाने के लिए उठी, वापस लौटकर आई तो देखा हैंडबैग गायब था। मैंने सहयात्रियों को जगाया। अटेंडर और टीटीई को भी बुलाया, इस दौरान ट्रेन को एस्कॉर्ट कर रहे है जीआरपी के जवान आए, उन्हें पूरा घटनाक्रम बताया। करीब आधे घंटे बाद जीआरपी के जवान हैंडबैग ढूंढकर ले आए लेकिन इममें से मोबाइल, 5 हजार कैश और 2 तोले की सोने की चेन गायब थी।

जीआरपी के जवान ने बताया कि यह हैंडबैग एस-3 कोच के बाथरूम से मिला। शर्ली मप्र कांग्रेस कमेटी सद्भावना प्रकोष्ठ के स्टेट प्रेसिडेंट साजी अब्राहम की पत्नी हैं। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम में जीआरपी के जवान और अटेंडर की मिलीभगत होने का शक जताया है। ट्रेन में जीआरपी एमपी और जीआरपी यूपी के दो-दो जवान थे।

सेकंड एसी से चोरी हैंडबैग एस-3 कोच में मिला

शर्ली का हैंडबैग ए-2 कोच से चोरी हुआ था खाली बैग इसी ट्रेन के स्लीपर क्लास के एस-3 कोच में बरामद हुआ। ऐसे में सवाल उठता है कि हैंडबैग चुराने वाला शख्स बीच के पांच कोच क्रॉस करके गया और किसी भी अटेंडर, टीटीई व जीआरपी के जवान की इस नजर कैसे नहीं पड़ी।

ट्रेन में हैंडबैग चोरी होने की सूचना जैसे ही जीआरपी के जवानों को मिली तो उन्होंने सभी कोच में तलाशी ली। इस दौरान एस-3 कोच में यात्रा कर रहे सुनील राय नाम के एक यात्री ने बताया कि बाथरूम मेें एक हैंडबैग पड़ा है, इसमें पीडि़ता का पहचान पत्र था। इस मामले में जीआरपी भोपाल थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है, मामले की पड़ताल जारी है।
- मनीष अग्रवाल, एसपी रेल, भोपाल