
Father’s Day 2024
Happy Father’s Day 2024 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Greetings, Messages, Wallpapers, Shayari: जून के तीसरे संडे को हर साल फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस बार यह 16 जून को मनाया जा रहा है। अब पिता के साथ तो बच्चे का खूबसूरत रिश्ता होता है। वे बच्चे को पालने उनको बड़ा करने में मां की तरह कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।
वह अपने बच्चे की खुशी के लिए हर काम करते हैं। अगर आप फादर्स डे के मौके पर आप अपने पापा से दूर हैं, तो सुबह-सुबह दिल छू लेने वाले ये मैसेज पापा को भेजकर उन्हें ये अहसास करवा सकते हैं कि आपके दिल में पिता का स्थान कितना बड़ा है। आप उनसे कितना प्रेम करते हैं…..
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी ऊंचाई है,
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें हैं,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं.
फादर्स डे मुबारक हो पापा
चुपके से एक दिन रख आऊं,
सभी खुशियां उनके सिरहाने में,
जिन्होंने एक अरसा बिता दिया,
मुझे बेहतर इंसान बनाने में।
हैप्पी फादर्स डे पापा
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें,
लेकिन पापा की दुआओं में असर बहुत है।
मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
हैप्पी फादर्स डे 2024…!
Updated on:
16 Jun 2024 10:28 am
Published on:
16 Jun 2024 10:26 am

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
