28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेश में भारतीयों की आवाज बने हसन.. इंग्लैंड के सांसद को बताई भारतीय छात्रों की समस्याएं

डीमोंट फोर्ट यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के वाइस प्रेसीडेंट हैं भोपाल के हसन

2 min read
Google source verification
hasan

भोपाल। राजधानी के सैय्यद सऊद हसन ने इंग्लैड के सांसद जॉन अश्वरथ को मुलाकर कर उन्हें इंग्लैंड में भारतीय छात्रों की परेशानियों से अवगत कराया। इस मीटिंग में हसन ने बदले हुए वीजा क़ानून की वजह से हो रही परेशानियों का मुद्दा उठाया। सांसद ने आश्वासन दिया की वह इस विषय को इंग्लैंड की संसद में उठाएंगे। भोपाल के रहने वाले सैय्यद सऊद हसन इंग्लैंड में एमबीए ग्लोबल की पढ़ाई डीमोंट फोर्ट यूनिवर्सिटी (डीएमयू) से कर रहे है। सैय्यद यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के वाइस प्रेसीडेंट भी है। पहले भी हसन सांसद को अपनी समस्या बताई थी। सांसद भी इस मुद्दे को ब्रिटिश पार्लियामेंट में उठा चुके हैं।

यूके सरकार को घेरेंगे

हसन ने कहा की अगर इस विषय में जल्द सुनवाई नहीं की गई तो हम आगे की रणनीति बनाकर यूके सरकार को घेरेंगे। साथ ही भारतीय छात्रों की लड़ाई लड़ेंगे और उनका हक दिलवाकर ही रहेंगे। हालाकि सांसद जॉन अश्वरथ ने भरोसा दिलाया है कि वह ब्रिटिश सरकार पर भारतीय छात्रों के पक्ष में बड़ा कदम उठाने का दबाव बनाएंगे।

प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाडिय़ों को किया पुरस्कृत

होशंगाबाद रोड में केंद्रीय विद्यालय संगठन के भोपाल संभाग में आयोजित 49 वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर शुक्रवार को पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। इसमें केंद्रीय विद्यालय-3 समेत भोपाल के 30 स्कूलों के 205 बच्चों ने भाग लिया। स्केटिंग, रोप स्कीपिंग, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स सहित अन्य खेलों में खिलाडिय़ों ने जीत दर्ज की। प्रभारी संभाग उपायुक्त सुनील श्रीवास्तव, प्राचार्य ऋतु पल्लवी ने एस्कार्ट एवं खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों को नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया।

मन्नाडे नाइट का आयोजन 30 को

संत हिरदाराम नगर में पदमभूषण मन्नाडे के 99वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर 30 अप्रैल को शहीद भवन में मन्नाडे नाइट का आयोजन किया जाएगा। सिम्फनी म्यूजिकल्स ग्रुप के कार्यक्रम निदेशक सुरेश बैन की यह 57वीं प्रस्तुति है। इसमें प्रदेश के 25 गायक कलाकार मन्नाडे के गीतों की प्रस्तुति देंगे। गु्रप भोपाल के सुनील देहारिया बताया कि संस्था द्वारा छह साल में करीब 200 नए कलाकारों की प्रमोट किया जा चुका है। इसके अलावा स्टेज शोज के इतिहास में पहली बार बिनाका टॉप सरताज गीतों की प्रस्तुति भाग दो 20 मई को होगा। भोपाल में भोपाल के गीतकार असद भोपाली के फिल्मी गीतों की प्रस्तुति 14 जुलाई को शहीद भवन में होने जा रही है।