
Hawker's Corner in Industrial Area Mandideep
भोपाल/मंडीदीप. औद्योगिक क्षेत्र में चौक-चौराहों पर लगी चाय नाशते की दुकानेंव् यवस्थित होंगी। इन दुकानों को अलग-अलग क्षेत्रों में एक स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। औद्योगिक केन्द्र विकास निगम उद्योगपतियों की मांग पर अलग-अलग क्षेत्रों में हॉकर्स कॉर्नर तैयार करने की योजना पर काम कर रहा है। निगम द्वारा इसके लिए कुछ स्थानों पर जगह भी चिह्नित कर ली गई है। निगम की औद्योगिक क्षेत्र में करीब आधा दर्जन हॉकर्स कॉर्नर बनाने की योजना है।
शहर में ७० के दशक में विकसित हुआ औद्योगिक क्षेत्र करीब ११ सौ हेक्टेयर में फैला है। यहां छोटी-बड़ी करीब ७५० यूनिट हैं। आधा दर्जन सेक्टरों में बंटे इस औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगपतियों और कारखानों में काम करने वाले श्रमिकों, बाहर से आने वाले लोगों की खान-पान की सुविधा के लिए एकेवीएन अलग-अलग सेक्टर में हॉकर्स कॉर्नर बनाने की योजना तैयार कर रहा है। इन हॉकर्स के बनने से लोगों को खाने-पीने के सामान के लिए दूर नहीं जाना होगा। इसके अलावा एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री भी मिल सकेगी।
लोगों को चाय-नाश्ते के लिए मंडीदीप आना पड़ता है
११ सौ हेक्टेयर क्षेत्र में फैल औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगपतियों को चाय-नाश्ते की कहीं भी व्यवस्थित दुकानें नहीं है, इसके लिए ज्यादातर लोगों को मंडीदीप आना पड़ता है। इसमें अनावश्यक व्यय होने के साथ आने जाने में बहुत ज्यादा समय जाया होता है।
दुकान बनाने दी जाएगी २४ वर्ग फीट की जमीन
औद्योगिक क्षेत्र में निगम ने बेरोजगारों को करबी २४ वर्ग फीट की जमीन दुकानें बनाने के लिए अस्थाई तौर पर अलग-अलग स्थानों पर एलाट कर रखी है। क्षेत्र के उद्योगपति लम्बे समय से चौक चौराहों पर लगी दुकानों को एक ही स्थान पर व्यवस्थित करने की मांग की साथ सर्वसुविधायुक्त हॉकर्स कॉर्नर बनाने की मांग कर रहे हैंं। इसे देखते हुए निगम हॉकर्स कॉर्नर बनाने के बाद अलग-अलग स्थानों पर संचालित दुकानों को एक ही स्थान पर व्यवस्थित कर देग।
इनका कहना है
मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हाकर्स कार्नर बनाने की योजना तैयार की जा रही है, विभाग ने इसके लिए कुछ जगह भी तय की है।
- जेएन व्यास, एमडी एकेवीएन
Published on:
07 May 2018 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
