11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में गर्मी का कहर : यहां 44 डिग्री के पार हुआ पारा, कई जिलों में लू का अलर्ट जारी

Heatwave Alert in MP : प्रदेश के अधिकतर जिलों का तापमान 40 के पार पहुंच चुका है। वहीं, सूबे के सीधी जिले की बात करें तो यहां तापमान सबसे अधिक 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

2 min read
Google source verification
Weather Alert: भीषण गर्मी का कहर! तापमान पहुंचा 44 डिग्री सेल्सियस, जानें क्या कहता है मौसम विभाग

Heatwave Alert in MP : मध्य प्रदेश में गर्मी कहर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के अधिकतर जिलों का तापमान 40 के पार पहुंच चुका है। वहीं, सूबे के सीधी जिले की बात करें तो यहां तापमान सबसे अधिक 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज सोमवार को भी गर्मी के सख्त तेवर देखने को मिलेंगे। विभाग ने प्रदेश के 10 से अधिक जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के सभी जिलों में आसमान साफ रहेगा। जिससे पूरे प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ेगा। राजस्थान से जुड़े जिलों में गर्म हवाएं भी चल सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल के साथ मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से के शहरों में भी गर्मी बढ़ गई। प्रदेश के 40 शहरों में पारा 40 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया है। रात भी गर्म हो रही है।

यह भी पढ़ें- दहकती पराली खेतों को बना रही 'बांझ', बड़ी गलती कर रहे किसान, अबतक 14118 जगह हुई आगजनी

यहां तापमान 42 पार

मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से सीधी, सागर, सिंगरौली, रीवा जैसे शहरों में भी गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिला। रविवार को सीधी शहर में पारा 44.2 डिग्री दर्ज किया गया। टीकमगढ़ में 43.4 डिग्री, खजुराहो में 43.2 डिग्री दर्ज किया गया। शिवपुरी में 43 डिग्री, नौगांव-रीवा में 42.5 डिग्री, मंडला में 42.3 डिग्री और सतना में पारा 42 डिग्री दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें- चंबल नदी में मगरमच्छ ने बच्ची को खाया, पूरे गांव में फैली सनसनी

बुरी तरह तप रहा भोपाल

वहीं राजधानी भोपाल में 40.6 डिग्री, जबलपुर में 40.4 डिग्री, ग्वालियर में 41.2 डिग्री, इंदौर में 39.4 डिग्री और उज्जैन में 39.2 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश में अगले कुछ दिन तक पारे में बढ़ोतरी का दौर जारी रहेगा। इस दौरान लू का अलर्ट भी जारी किया गया है।