
Train Cancelled : प्रयागराज में महाकुंभ(Mahakumbh 2025) की भारी-भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त किया है। भोपाल मंडल की 16 ट्रेनों को इसमें शामिल किया गया है। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है। व्यवस्था बनाने के लिए कई ट्रेनों को सिर्फ एक दिन के लिए निरस्त किया गया है। इसमें 16 ट्रेनें शामिल हैं। जिसमें दादर-बलिया स्पेशल, एलटीटी-गोरखपुर, छपरा एक्सप्रेस आदि शामिल हैं। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे असुविधा से बचने के लिए रेलवे की अधिकृत पूछताछ सेवा 139 से ट्रेनों की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके ही यात्रा की योजना बनाएं।
● ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस (19045 सूरत-छपरा) - 19 फरवरी
● ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस (19046 छपरा-सूरत) - 21 फरवरी
● अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस (19483) - 19 फरवरी
● बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19484) - 21 फरवरी
● क्षिप्रा एक्सप्रेस (22911 इंदौर-हावड़ा) - 18 फरवरी
● क्षिप्रा एक्सप्रेस (22912 हावड़ा-इंदौर) - 20 फरवरी
● दादर-बलिया स्पेशल (01025 दादर-बलिया) - 19 फरवरी
● बलिया-दादर स्पेशल (01026 बलिया-दादर) - 21 फरवरी
● एक्सप्रेस स्पेशल (01027 दादर-गोरखपुर) - 18 फरवरी
● एक्सप्रेस स्पेशल (01028 गोरखपुर-दादर) - 20 फरवरी
● लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस (11055) - 19 फरवरी
● गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (11056) - 21 फरवरी
● लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस (11059) - 18 फरवरी
● छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (11060) - 20 फरवरी
● आनंद विहार टर्मिनस-रीवा एक्सप्रेस (12428) - 18 व 19 फरवरी
● रीवा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस (12427) - 19 व 20 फरवरी
Updated on:
19 Feb 2025 08:40 am
Published on:
19 Feb 2025 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
