
Heavy Rain Alert in MP (फोटो सोर्स: पत्रिका)
MP Weather: मानसून सीजन की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन मध्यप्रदेश में मानसून के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। पिछले तीन दिनों से मानसून आगे नहीं बढ़ पाया है और अब भी मानसून मुंबई, अहिल्यानगर, आदिलाबाद के पास ही अटका हुआ है। इस समय कोई मजबूत सिस्टम नहीं है, इसलिए फिलहाल प्री-मानसून एक्टिविटी में भी कमी आई है, हांलाकि अरब सागर से आ रही नमी के चलते अगले दो तीन दिनों तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में दोपहर बाद गरज-चमक के साथ बारिश, बौछारों की स्थिति बन सकती है।
बारिश(MP Weather) की तीव्रता में इस समय थोड़ी कमी है, लेकिन नमी अधिक होने के कारण आंशिक बादल भी बन रहे हैं, इसके चलते तापमानों में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हो रही है। इसके चलते तेज गर्मी से राहत है, लेकिन धूप खिलने के साथ ही उमस बेहाल कर रही है। रविवार को भी चार शिवपुरी, ग्वालियर, खजुराहो, नौगांव को छोड़कर प्रदेश में शेष स्थानों पर तापमान 40 डिग्री से नीचे ही दर्ज किए गए। इसी प्रकार शाम तक सतना में 11 मिमी बारिश दर्ज की गई।
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, रायसेन, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया और शिवपुरी में आंधी-बारिश का अलर्ट है।
मौसम विज्ञानी वीएस यादव ने बताया कि अभी कोई बड़ा सिस्टम नहीं है। इस समय ऊपरी हवा का चक्त्रस्वात मध्य पाकिस्तान के ऊपर है, साथ ही यहां से एक ट्रफ हरियाणा होते हुए उत्तरी राजस्थान तक है, एक ऊपरी हवा का चक्त्रस्वात हरियाणा के ऊपर भी है। इस समय अरब सागर से नमी आ रही है, इसके चलते अगले दो तीन दिन उत्तर पूर्वी हिस्से में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बन सकती है, भोपाल में भी बादलों के साथ छुटपुट बौछारे पड़ सकती है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदेश में मानसून 7 से 10 जून के बीच पहुंच सकता है। इससे पहले प्रदेश के कई हिस्सों में उमस और हल्की गर्मी महसूस की जाएगी। पिछले वर्ष की तरह ग्वालियर-चंबल अंचल सबसे ज्यादा गर्म रहेगा।
Updated on:
02 Jun 2025 09:20 am
Published on:
02 Jun 2025 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
