27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Breaking: MP में बारिश का कहर, राजधानी में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत…

राजधानी में दो बड़ी घटनाएं सामने आईं...

2 min read
Google source verification
diwar giri

Big Breaking: MP में बारिश का कहर, राजधानी में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत...

भोपाल@हर्ष पचौरी की रिपोर्ट...
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बारिश ने अपना तांडव शुरू कर दिया है। इसके चलते सोमवार से लगातार हो रही है। जो मंगलवार को भी जारी है। बारिश के चलते राजधानी में दो बड़ी घटनाएं सामने आईं हैं, पहली घटना में जहां दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दूसरी घटना में एक 16 साल का बच्चा नाले में बह गया है।

दरअसल बारिश के चलते राजधानी भोपाल के कमलापार्क में एक मकान की दीवार गिर गई। जिसके नीचे आने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 2 बच्चे सहित एक महिला भी शामिल है। घटना के बाद मौके पर कलेक्टर सहित सभी अधिकारी रात से पहुंच गए हैं।

बताया जाता है कि तेज़ बारिश के चलते एकाएक यह दीवार धसक गई, जिसकी चपेट में एक ही परिवार के तीन लोग आ गए। वहीं बारिश का तांडव राजधानी में अब तक रुका नहीं है। कहीं तेज तो कहीं रिमझिम फुहारों का दौर अब तक जारी है।
वहीं एक अन्य घटना में टीला जमालपुरा में पुलिस चौकी के पास 16 साल का बच्चा नाले में बह गया है।

ये है बारिश की स्थिति...
दो दिन से सक्रिय हुए मानसून ने सावन के आखिरी सोमवार को भोपाल समेत प्रदेश के 17 शहरों को तर कर दिया। राजधानी भोपाल में रात 11:30 बजे तक चार इंच से ज्यादा बारिश हो गई थी। भोपाल में सुबह से शुरू हुआ पानी बरसने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। जो मंगलवार की सुबह भी चलता रहा।

रात में ही फायर कंट्रोल रूम में अलग-अलग कॉलोनियों से जलभराव की शिकायतें आ गईं थी। ई-7 अरेरा कॉलोनी, त्रिलंगा, कोलार रोड, शाहपुरा, राजीव नगर, अशोका गार्डन, होशंगाबाद रोड के स्नेह नगर, रेलवे स्टेशन के आस-पास के इलाकों के कई घरों में देर रात पानी भर गया। वहीं इन इलाकों में सड़कें पूरी तरह डूब चुकी थीं।

वहीं भोपाल के बड़े तालाब का जलस्तर सोमवार शाम तक 1657.75 फीट पर थमा हुआ था। भोपाल के बड़े तालाब के कैचमेंट एरिया सीहोर में ज्यादा बारिश नहीं होने से लेवल नहीं बढ़ सका। यह फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट से अभी 9 फीट कम है। हालांकि मंगलवार अलसुबह तक हुई बारिश से तालाब के जलस्तर में इजाफा होने की संभावना है।

यहां गुरुवार रात से शुरू हुआ बारिश का कहर...
वहीं इससे पहले गुरुवार से मालवा-निमाड़ के कई जिलाें में शुरू हुआ बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी है। इसके चलते जहां मंदसौर जिले में तेज बारिश के बीच शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोग घायल हो गए।

वहीं बड़वानी के ओझर में सुबह डेब नदी के उफान में आने से इसका पानी दुकानों और घरों में तक घुस गया। तेज बहाव से नदी के बड़े पुल की रेलिंग टूट गई। जबकि बुरहानपुर में बारिश से रात में एक कच्चा मकान ढह गया, जिससे मलबे में तीन बच्चे दब गए, जिन्हें लोगों ने बाहर निकाला।

ये रहा प्रदेश का हाल...
मंदसौर में सीतामऊ के समीप मानपुरा में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर काम कर रहे तीन लोग घायल हो गए। वहीं तेज बारिश से बोराड में बाढ़ आ गई है। पिपलियामंडी, सेगांव और भगवानपुरा में तेज बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर आ गए हैं।

जबकि बुरहानपुर के आलमगंज में गुरुवार को रात करीब साढ़े 10 बजे बारिश के चलते एक कच्चा मकान ढह गया, जिसके मलबे में 3 बच्चे दबे गए। जिन्हें आस-पास के लोगों ने मलबे से निकाला। 1 बालिका घायल हुए, जिसे जिला अस्पताल भेज दिया।