6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर एमपी-छत्तीसगढ़ सरकार में छिड़ी जंग

सोशल मीडिया पर एमपी के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का ट्वीट आया, जिससे साफ नजर आ रहा है कि उन्हें कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी का तरीका ठीक नहीं लगा, वहीं दूसरी और छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है.

2 min read
Google source verification
cg.jpg

भोपाल. महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी होते ही मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार में जंग छिड़ गई है। सोशल मीडिया पर एमपी के गृहमंत्री और छत्तीसगढ़ के सीएम का ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी खजुराहो मध्यप्रदेश से गुरुवार अलसुबह 04.30 बजे हुई है। उनकी गिरफ्तार कर रायपुर पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई है। इसके बाद सोशल मीडिया पर एमपी के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का ट्वीट आया, जिससे साफ नजर आ रहा है कि उन्हें कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी का तरीका ठीक नहीं लगा, और उन्होंने गिरफ्तारी के तरीके पर विरोध जताकर स्पष्टीकरण देने के निर्देश भी दिए। वहीं दूसरी और पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करते हुए लिखा है,भाजपा नेता यह बताएं कि राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधीजी को गाली देने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी पर वे खुश हैं या दुखी।

महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज को पुलिस ने मध्यप्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया है। महाराज के खिलाफ रायपुर पुलिस में करीब दो मामले दर्ज थे, जिसके चलते पुलिस उनकी तलाश में थी, महाराज को अलसुबह साढ़े ४ बजे गिरफ्तार किया गया है। महाराज को पुलिस सड़क मार्ग से रायपुर छत्तीसगढ़ लेकर जाएगी।
जानकारी के अनुसार कालीचरण महाराज द्वारा की गई टिप्पणी के चलते वे अचानक सुर्खियों में आ गए थे, उनके खिलाफ रायपुर में दो प्रकरण दर्ज हुए थे, जिसके चलते पुलिस उन्हें ढूंढ रही थी। उन्होंने रायपुर में आयोजित धर्म संसद में महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी की थी।

यह भी पढ़ें : घर से बाहर निकलते ही लगा 100 का फटका, दौड़ते-भागते नजर आए लोग

कालीचरण महाराज को गिरफ्तार करने के लिए रायपुर पुलिस मध्यप्रदेश के खजुराहो पहुंची, जहां पर उन्हें एक होटल से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने इस दौरान अपने मोबाइल भी बंद कर रखे थे, रायपुर एएसपी अभिषेक माहेश्वरी के अनुसार रायपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि कालीचरण महाराज खजुराहो के एक होटल में हैं। यहां उन्होंने अपने सभी मोबाइल बंद कर रखे थे। इसके बाद बुधवार देर रात 4.30 बजे पुलिस होटल में पहुंची और महाराज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सड़क मार्ग से कालीचरण महाराज को रायपुर ले जा रही है। उम्मीद है शाम ५ बजे तक महाराज रायपुर पहुंच जाएंगे, जहां उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। इसके बाद कोर्ट के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : जीएसटी का विरोध-बंद रही एक हजार से अधिक दुकानें


कई जगह दर्ज हुए थे प्रकरण, फरार हो गए थे महाराज
महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में कालीचरण महाराज पर रायपुर सहित विभिन्न शहरों में प्रकरण दर्ज हो गए थे, पुलिस को उनकी तलाश थी और वे फरार हो गए थे, लेकिन अचानक पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने उन्हें खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया।