भोपाल। अकसर हम देखते हैं कि हमारे बिज़ी शिड्यूल, कम नींद, स्ट्रेस, नाइट शिफ्टस और बढ़ती उम्र के कारण हमारी आंखों में सूजन आ जाती है। अगर मेडिकल कंडीशन की बात करें तो इसे आईज़ पफीनेस कहा जाता है। आंखों में आने वाली इस सूजन के कारण आप चेहरे से ही बहुत थके हुए और उम्र में बड़े लगने लगते हैं। आइये जानते हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जिससे आप अपने आंखों की इस सूजन से छुटकारा पा सकते हैं।