25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरखा सोनी के पति ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, किए कई चौंकाने वाले खुलासे, बताया कैसे हुई पत्नी की गिरफ्तारी

अमित सोनी ने श्वेता विजय जैन पर लगाए आरोप, पत्नी के बचाव में दिए कई दलील

4 min read
Google source verification
07.png

भोपाल/ हनी ट्रैप मामले में आरोपी बरखा सोनी के पति अमित सोने ने अब चुप्पी तोड़ी है। पत्नी की गिरफ्तारी के बाद पहली बार अमित मीडिया के सामने आकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पत्रिका से एक्सक्लूसिव बातचीत में अमित सोनी ने श्वेता विजय जैन की पोल खोली है। साथ ही यह भी बताया है कि कैसे इस मामले में उनकी पत्नी की गिरफ्तारी हुई।

अमित सोनी ने पत्रिका से बातचीत के दौरान कहा कि गिरफ्तारी वाले दिन मेरी मां का करीब साढ़े पांच बजे फोन आया था कि पुलिस वाले बरखा से मिलना चाह रहे हैं। उसके बाद पुलिस के सामने हम और हमारी पत्नी पहुंचे। उसके बाद उसे गोविंदपुरा थाने ले गए। लेकिन उनके साथ कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं थी। जब हम थाने पहुंचे तो हमसे भी हमारा फोन ले लिया। उसके बाद कहा कि इंदौर का एक मामला है, इस मामले में इंदौर पुलिस आकर पूछताछ करेगी।

बरखा के पति ने कहा कि थोड़ी देर बाद ये लोग और एक महिला को थाने लाए। बाद में पता चला कि यह महिला श्वेता विजय जैन है। पुलिस उनके साथ चार-पांच बैग में कुछ गैजेट्स और रुपये थे। श्वेता विजय जैन के पड़ोसियों को भी पुलिस उठा लाई थी। बाद में उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। जबकि श्वेता विजय जैन के भाई इस मामले में कितना लाभ कमया है, उसके बावजूद भी पुलिस ने उसे छोड़ दिया। लेकिन आखिर तक मुझे थाने में बैठाए रखा।

ढाई बजे रात में मुझे बताया गया
पुलिस ढाई बजे रात में मुझे बताया कि हनीट्रैप का मामला है। पुलिस पूछताछ के लिए आपकी पत्नी को इंदौर ले गई। पत्नी को ले जाने के बाद पुलिस ने मुझे जानकारी दी। सारी चीजें आननफानन में की गई। फिर तीन-चार दिन बाद पत्नी से मेरी मुलाकात जेल में ही हुई। इस दौरान वह काफी टूटी हुई थी। उससे पुलिस श्वेता विजय जैन के बारे में पूछताछ कर रही थी कि दोनों के मुलाकात कैसे हुई। श्वेता विजय जैन से मेरी पत्नी की मुलाकात एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। उसके बाद ही दोनों की बातचीत शुरू हुई। ये करीब डेढ़-दो साल पहले हुआ था।

काम की वजह से होती थी बात
अमित सोनी ने कहा कि मेरी पत्नी और श्वेता विजय जैन के काम एक ही जैसे थे, इसलिए दोनों के बीच मुलाकात और बात होते रहती थी। हमेशा बरखा और श्वेता विजय जैन की मुलाकात सार्वजनिक स्थान पर ही हुई है। आखिरी बार पत्नी से मुलाकात गुरुवार को हुई है। वह काफी व्यतिथ थी और रो रही थी। पुलिस उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी। उसके पास जितनी भी जानकारी थी, उसने पुलिस को दे दी है।

2014-15 में हुई थी बरखा से मुलाकात
बरखा सोनी की अमित से दूसरी शादी है। अमित सोनी ने कहा कि 2014-15 में हमारी बरखा सोनी से पहली मुलाकात हुई थी। शादी हमने 2018 में की है लेकिन हमलोगों ने दो बार शादी की है। पहले खुद से, उसके बाद घरवालों के साथ सार्वजनिक रूप से।

श्वेता स्वप्निल जैन से नहीं है कोई मुलाकात
अमित सोनी ने कहा कि बरखा सोनी की श्वेता विजय जैन से मुलाकात एनजीओ के कार्यक्रम में ही हुई थी। लेकिन वह श्वेता स्वप्निल जैन से कभी नहीं मिली है। श्वेता विजय जैन से मुलाकात के बाद बरखा की बात उससे होने लगी थी। वहीं, मेरी पत्नी पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने मुझे करोड़ों के ठेके दिलवाए हैं तो मेरी आईटीआर आपके पास है, उसमें देख लीजिए। मैंने सात-आठ सालों में करोड़ों के कारोबार नहीं किए। मेरी एक तस्वीर किसी के साथ जोड़कर भी एसआईटी के पास शिकायत भेजी गई थी। वो तस्वीर फेसबुक पर डली हुई थी, उसकी सच्चाई भी सामने आ गई।

गाड़ी भी किस्त पर है
वहीं, अमित सोनी ने कहा कि पैसा लेने के आरोप लग रहे हैं हमारे ऊपर। ऐसे में हमारी लाइफस्टाइल आपके सामने है। गाड़ी भी किस्त पर है, उसकी कई किस्तें समय से जमा नहीं कर पाते हैं। सारी चीजें न्यायलय के समझ हैं।

ट्रैफिक सिग्नल पर हुई पहली मुलाकात
श्वेता विजय जैन से मुलाकात पर अमित सोनी ने कहा कि श्वेता से हमारी पहली मुलाकात ट्रैफिक सिग्नल पर हुई थी। उस वक्त मैं पत्नी के साथ कहीं जा रहा था। कुल मिलाकर एक ही दो बार मुलाकात हुई है। कभी किसी पार्टी में मुलाकात नहीं हुई है।

इसलिए बरखा को फंसा रही है श्वेता
अमित सोनी का कहना है कि बरखा सोनी को श्वेता विजय जैन फंसा रही है। इसके पीछे की वजह उन्होंने बताया कि आरोप श्वेता, आरती और अन्य गिरफ्तार लोगों पर लगे थे। फरियादी हरभजन सिंह ने भी बरखा को नहीं पहचाना। ऐसे में एक चोर ने किसी को चोर कह दिया तो क्या वो चोर हो जाएगा। ये तो फंसाने वाली ही बात हुई है। वहीं, जब अमित सोनी से पूछा गया कि बरखा को क्यों। इस पर अमित सोनी ने कहा कि मैं एक राजनीतिक दल से जुड़ा रहा हूं। मैंने पूर्व में कई ट्वीट किए थे। और यह सोचा कि ये लोग कांग्रेस से जुड़े हैं, पार्टी यहां सत्ता में है। शायद ये वजह रही होगी।

संबंध होते तो कोई न कोई तो मदद के लिए आता
कहा जा रहा है कि हमारे बड़े नेताओं और मंत्रियों से संबंध हैं, अगर ऐसा होता तो कोई न कोई हमारी मदद के लिए आता। जहां तक मेरी पत्नी के फंसाने का सवाल है, जब न्यायलय में मामला जाएगा और रिपोर्ट आ जाएगी तो सारी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। साथ ही उनलोगों के नाम भी सामने आ जाएंगे। लोगों को ब्लैकमेल कर अगर हमलोग पैसा ले रहे होते तो इस हालत में नहीं रहते। उनलोगों के जैसे हमारा भी खुद का मकान होता।

50 रुपये की पर्ची पर करा रहा हूं मां का इलाज
आरोपों पर सफाई देते हुए अमित सोनी ने कहा कि मेरी हालात इस कदर खराब है कि मैं अपनी मां का इलाज अच्छे जगह नहीं करा सकता हूं। पचास रुपये की पर्ची पर मां की आंख का इलाज रेड क्रॉस में करवा रहा हूं। हनीट्रैप मामले में दूसरे महिलाओं के कनेक्शन पर अमित ने कहा कि मैं सिर्फ श्वेता विजय जैन को जानता हूं। इससे पूर्व मैंने किसी महिला को कभी नहीं देखा है।

श्वेता विजय जैन के बारे में पता नहीं था
वहीं, अमित ने कहा कि हमारे घर की परिस्थितियां कुछ ऐसी थीं कि हमारे पास इन चीजों के लिए वक्त नहीं था कि मैं श्वेता विजय जैन के बारे में पता करूं। अब किसी के मन में क्या हैं ये कोई कैसे बता सकता है।

पार्टी में किसी से नहीं हुई बात
अमित सोनी ने कहा कि पार्टी में इस बारे में किसी से कोई बात नहीं हुई है। मैं इंदौर चला गया था और मेरे फोन भी जब्त थे। किसी का नंबर भी नहीं था। अगर मुझे मौका मिला तो मैं पार्टी के समझ अपनी बात रखूंगा। इस चीज को पार्टी से जोड़ा जा रहा है, अगर किसी की सहभागिता होती तो फिर हमारी गिरफ्तारी ही नहीं होती।

पत्नी को नहीं थी जानकारी
वहीं, श्वेता विजय जैन की करतूतों के बारे में बरखा सोनी को कोई जानकारी नहीं थी। दोनों की रेगुलर मुलाकात नहीं होती थी। जो चीजें चल रही थीं कि उसके बारे में बरखा को कोई आइडिया नहीं था। पुलिस ने मेरे घर से ऐसा कुछ भी बरामद नहीं किया जो कानून के दायरे से बाहर हो। मैं पत्नी के लिए मीडिया के सामने आया हूं।