31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस हिरासत में मांग रही हैं मिनरल वाटर और हैंडवॉश, रसियन गर्ल बन सफेदपोशों को करती थी सम्मोहित

पुलिस हिरासत के दौरान हनीट्रैप गैंग की महिलाएं करती रहीं मिनरल वाटर और हैंडवॉश की मांग

2 min read
Google source verification
06.png

भोपाल/ मध्यप्रदेश हनीट्रैप मामले में गिरफ्तार पांच महिलाओं की एक से एक कहानी सामने आ रही है। आरोपों के अनुसार सब अपने आप में माहिर खिलाड़ी थीं। इंदौर में पूछताछ के दौरान भी ये नखड़े दिखाती रहीं और स्पेशल ट्रीटमेंट की डिमांड करती रहीं। बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान ये मिनरल वाटर और हैंडवॉश की डिमांड कर रही थीं।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूछताछ के दौरान ये महिलाएं पुलिस अफसरों के साथ रूडली व्यवहार कर रही थीं। इसके साथ ही मिनरल वाटर और हैंडवॉश मांग रही थीं। जब इन्हें खाना लाकर दिया गया तो उसे भी खाने से इनकार कर दिया। ये पुलिस अफसरों से वीवीआईपी ट्रीटमेंट चाहती थीं। इंदौर महिला थाने में चल रही पूछताछ के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पूछताछ के दौरान थाने की बिजली भी चली गई थी।

रसियन गर्ल बन जाती थी श्वेता
इस गिरोह की मास्टर माइंड ऐसे तो श्वेता विजय जैन है। लेकिन उसकी साथ श्वेता स्वप्निल जैन भी कम नहीं है। बताया जा रहा है कि नेताओं और अफसरों को फंसाने के लिए वह रसियन गर्ल बन जाती थी और खुद को रसियन गर्ल के रूप में इंट्रोड्यूस करती थी। दिखने में खूबसूरत श्वेता स्वप्निल जैन रसियन गर्ल के गेटअप में अफसरों के पास जाती थी। उसकी पुरानी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं।








बीमारी की वजह से दिखती थी ऐसा
दरअसल, श्वेता स्वप्निल जैन एक बीमारी से पीड़ित थी। जिससे वह अंग्रेजों की तरह दिखती थी। इसी बीमारी का इस्तेमाल उसने हथियार के तौर पर किया। यह भोपाल के रिवेरा टाउनशिप में रहती थी। स्किन संबंधी इस बीमारी की वजह से वह बिल्कुल गोरा दिखती थी। इसी का फायदा उठाकर उसने लोगों को खूब मूर्ख बनाया। वो जब किसी अंजान रसूखदार से मिलती तो खुद को रूस की रहने वाली बताती। वह लोगों को कहती कि वर्षों पहले यहां आई थी और शादी कर यहीं सेटल हो गई है। श्वेता स्वप्निल जैन के इसी झांसे में आकर लोग इसके शिकार हो जाते थे।

सारी सदस्य हैं मायावी
इस हनीट्रैप गिरोह की सारी सदस्य मायावी हैं। कोई भी इनकी भोली सूरत और मीठी-मीठी बातों में आसानी से आ जाता था। जब वीडियो बन जाता तब उन्हें एहसास होता कि वे फंस गए हैं। लेकिन किसी को पहले यकीन नहीं होता कि इस खूबसूरत चेहरे के पीछे इतना शातिर दिमार छिपा हुआ है। इनकी गिरफ्तारी के बाद से कई सफेदपोश डरे हुए हैं कि कहीं बेनकाब न हो जाएं। इसलिए सभी लोग संभलकर बयान भी दे रहे हैं।







Story Loader