10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाम से कैसे मिले मुक्ति! मुख्य मार्ग पर हर तीन किलोमीटर में हैं बाजार

30 से अधिक सडक़ों पर पसर गए बाजार, कार्रवाई के नाम पर सिर्फ दिखावा

2 min read
Google source verification
जाम से कैसे मिले मुक्ति! मुख्य मार्ग पर हर तीन किलोमीटर में हैं बाजार

जाम से कैसे मिले मुक्ति! मुख्य मार्ग पर हर तीन किलोमीटर में हैं बाजार

भोपाल. राजधानी में सुबह दस बजे से जाम की समस्या शुरू होती है जो देर शाम तक रहती है। इसका सबसे बड़ा कारण हर तीन किलोमीटर पर बाजार है। दुकानदारों द्वारा सडक़ पर अतिक्रमण और ग्राहकों की अधिकता के चलते मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक जाम रहता है। शहर के 1400 किमी लंबे मुख्यमार्गों पर उलझन सुनिश्चित है। नर्मदापुरम रोड सहित अन्य मुख्य मार्गों पर शाम होते ही ट्रैफिक जाम हो जाता है।
132 कार्रवाई का दावा, लेकिन बेअसर
एक साल में निगम प्रशासन की ओर से सडक़ पर आवाजाही में बाधक बन रही दुकानों, उनके वाहनों को हटाने की 132 कार्रवाइयां की जा चुकी हैं। आइएसबीटी के सामने, नर्मदापुरम रोड, हमीदिया रोड समेत तमाम प्रमुख सड$कों का जिक्र है। जमीनी स्थिति देखें तो कहीं भी कार्रवाई का असर नजर नहीं आता। ट्रैफिक सड$क पर दुकान व उनके ग्राहकों की बाधाओं की वजह से रेंगते हुए गुजरने को मजबूर है।
रोड पर पसरे बाजार ऐसे रोक रहे रफ्तार
- माता मंदिर से रोशनपुरा और आगे की रास्ते में न्यू मार्केट है। इसके किनारे पूरा ट्रैफिक जाम हो जाता है। एक्सपट््र्स का कहना है कि बाजारों के पहले मुख्यमार्ग को बाजार से बायपास कर आगे बढ़ाया जा सकता है।
- मोती मस्जिद से पीरगेट भवानी चौक पहुंचते ही दुकानें सड$क पर नजर आती है। ट्रैफिक रेंगने लगता है।
- पोलीटेक्रिक चौराहा से मोती मस्जिद तक पहुंचने से पहले अग्रसेन चौराहे पर रोड पर पसरी दुकानें वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा देती है।
- भवानी चौक से हमीदिया गेट से रॉयल मार्केट तक 24 मीटर रोड के 12 मीटर हिस्से पर दुकानें और उनके ग्राहकों के वाहन होने से ट्रैफिक आगे नहीं बढ़ पाता है।
1 साल में बनी नई सडक़ों पर भी जाम
- शहर में कोलार से दानिश कुंज ब्रिज होते हुए रोहित नगर की ओर जाने वाला रोड अभी 1 साल ही हुए हैं, लेकिन यहां पर नीचे आवासीय कॉलोनी के बाहर पूरा बाजार विकसित हो गया।अब शाम 7 बजे के बाद जाम की स्थिति बन जाती।
- शाहपुरा इंडस टाउन के पास से गुजर नई रोड पर भी जाम की स्थिति बनने लगी है। यहां भी अभी 1 साल पहले ही सडक़ को विकसित किया गया था। अब फिर से रोड को चोड़ी करने की कवायद की जा रही है।
- कोलार रोड में गेहूं खेड़ा से तक का हिस्सा 6 लेन तैयार हो चुका है, लेकिन 6 लेन के दोनों तरफ एक-एक लेन का हिस्सा कब्जा कर लिया है।
स्थिति -1
नर्मदापुरम रोड पर एंप्री से आगे बढ़ते ही बाग सेवनिया से चिनार तक सर्विस रोड से मिक्सलेन तक दुकानें, उनके ग्राहकों के वाहन खड़े हो जाते हैं। शाम ढलने के बाद ये ज्यादा होता है। शाम सात बजे बाद 24 मीटर की रोड बमुश्किल दस मीटर रह जाती है और वाहन जाम हो जाते हैं।
स्थिति -2
पुराने शहर में काली मंदिर से मंगलवारा तिराहा पर आकर वाहन फंस जाते हैं। भारत टॉकीज ब्रिज से पहले और बाद तक दुकानें, ग्राहकों के वाहन और दुकानों का सामान रोड तक पसर जाते हैं। दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक यहां से 20 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से वाहन निकाल लिया तो बड़ी बात है।
ये स्थितियां
शहर में कोलार रोड, चूनाभट्टी रोड , शाहपुरा रोड, माता मंदिर रोड , नेहरू नगर रोड, भारत माता मंदिर से पोलीटेक्निक चौराहा रोड, कमला पार्क रोड, वीआइपी रोड समेत 30 मुख्य सडक़ों पर है। दो से तीन किमी. बाद सडक़ पर आपको बाजार पसरा हुआ मिलता है। इसकी शिकायत होती है, लेकिन निगम प्रशासन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ दिखावा कर लौट जाता है।