8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटरनेट से कमाना हो पैसा तो अपनाएं ये Trick

ऐसे में आप इंटरनेट पर काम करते हुए कमाई भी कर सकते हैं। ऐसे करें इंटरनेट से कमाई।

2 min read
Google source verification

image

Nitesh Tripathi

Jul 11, 2016

internet,google,earn money,advertisement,tips, tri

internet,google,earn money,advertisement,tips, trick


आज हाथों हाथों मोबाइल फोन होने से लोग इंटरनेट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। लोगों का अधिकांश समय इंटरनेट पर ही निकल जाता है। ऐसे में आप इंटरनेट पर काम करते हुए कमाई भी कर सकते हैं। ऐसे करें इंटरनेट से कमाई।


Google Adsense दुनिया का सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला विज्ञापन नेटवर्क है। आप इस पर अपना ब्लॉग बनाएं। ब्लॉग बनाने के बाद आपको इसमें गूगल की advertisement करनी होगी।


फिर आपको Google Adsense की ओर से एक कोड मिलेगा जो कि आपको अपने ब्लॉग में लगाना होगा। आपके ब्लॉग में विज्ञापन चलने के साथ ही आपको पैसे मिलने शुरु हो जाएंगे।


ये है शर्त
-इस तरीके से पैसे कमाने पर गूगल की एक शर्त है।
-शर्तों के अनुसार गूगल से पेमेंट लेने के लिए आपके अकाउंट में 100 डॉलर (करीब 6622) रुपए होने चाहिए।
-जब आपके अकाउंट में इतना पैसा होगा तब गूगल आप को पैसे भेजेगा।
-अगर गूगल से आप 100 डॉलर कम कमाएंगे तो गूगल आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर नहीं करेगा।
-हर महीने Google Adsense से पैसे कमाने पर वह आपके गूगल खाते में जुड़ता रहेगा।
-100 डॉलर होने पर ही गूगल आपके पर्सनल अकाउंट में पैसे भेजेगा।

ऐसे विज्ञापन अपने ब्लॉग में लगाने होंगे
गूगल एडसेंस आपको कई तरह के ऐड देता है जैसे वीडियो, फोटो, टेक्स्ट, बैनर इत्यादि।
आप इनमें से अपनी इच्छानुसार बेस्ट ऐड चुनें और अपने ब्लॉग पर लगाएं।



youtube
youtube से भी आप पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको वीडियो बना कर अपलोड करनी होगा। लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना जरुरी है कि वीडियो आपने खुद बनाई हो. अगर आपने किसी और की बनाई वीडियो लगा दी तो आपका अकाउंट ब्लाक हो जाएगा.


वीडियो बनाने के लिए आप इसका सॉफ्टवेयर इस्तेमाल कर सकते हैं। आप मूवीज, सोंग्स, कॉमेडी, डायलग इन में से किसी भी तरह का वीडियो बना सकते हैं. अगर आप इनमे से कोई भी काम करने में माहिर हों तो समझिए आप इंटरनेट से पैसा कमा सकते हैं.


ऐसे मिलेगा पेमेंट
आप अपने बैंक खाते में डायरेक्ट पैसे ट्रांसफर करवा सकते हैं. यानि आपकी इनकम सीधे आपके बैंक खाते में आ जाएगी। इसके लिए बस आपको एडसेंस से अपना बैंक खाता जोड़ना होगा. आप चाहें तो चेक के द्वारा भी पैसे हासिल कर सकते हैं।



(मध्यप्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर से अब दिनभर रहिए अपडेट, पढ़ते रहिए mp.patrika.com )


mp patrika logo