14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काले धन को लेकर चर्चा में आईं IAS रानी बंसल की सेवा समाप्त, जानिए पूरा मामला

केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने डीम्ड रेजिग्रेशन मानकर IAS रानी बंसल की सेवाएं समाप्त कीं...

less than 1 minute read
Google source verification
rani_bansal.jpg

भोपाल. मध्यप्रदेश में काले धन को लेकर तीन साल पहले सुर्खियों में आने वाली IAS रानी बंसल की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने IAS रानी बंसल की सेवाएं समाप्त करने का आदेश जारी किया है। जिसमें केन्द्रीय कार्मिक मंत्रालय ने डीम्ड रेजिग्रेशन मानकर उनकी सेवाएं समाप्त करने की बात कही है। बता दें कि IAS रानी बंसल तीन साल से बिना किसी सूचना के अपने दायित्व से लापता थीं।


IAS रानी बंसल की सेवाएं समाप्त
IAS रानी बंसल 2015 बैच की थीं और आखिरी बार साल 2019 में देवास के बागली में एसडीएम के पद पर पदस्थ थीं। 31 मई 2019 से वो बिना बनाए गैर हाजिर थीं। उन्होंने न तो अवकाश का आवेदतन दिया था और न ही इस्तीफा जैसी कोई जानकारी दी। IAS रानी बंसल ने सरकार को भी कोई सूचना नहीं दी थी और तीन साल से अपने दायित्व से लापता थीं। लिहाजा अब दिल्ली केन्द्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने डीम्ड रेजिग्नेशन के जरिए नौकरी से हटाने की कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें- चाचा से हुए विवाद के बाद युवती ने घर के आंगन में दी जान, जानिए पूरा मामला


कालेधन को लेकर आईं थी चर्चा में
बता दें कि रानी बंसल भोपाल की रहने वाली हैं भोपाल की ही आरजीपीवी यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में उन्होंने ग्रेजुएशन किया है और पढ़ाई के दौरान ही कैंपस सिलेक्शन हो गया था। लेकिन 5 लाख की जॉब छोड़कर सिविल सेवा की तैयारी की और 2015 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 64वीं रैंक हासिल की थी। इसके बाद मध्यप्रदेश कैडर की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अफसर बनीं। 2017 में जब रानी नरसिंहपुर के गाडरवारा में पदस्थ थीं तब वो काले धन मामले में CBI की पूछताछ को लेकर चर्चा में आई थीं।

देखें वीडियो-