वन क्षेत्र में निर्माण के लिए बनाया जा रहा रास्ता
राशिद ने बताया कि बैरागढ़ चीचली से लेकर केरवा के पिछले हिस्से तक बाघों का मूवमेंट हैं। यहां एक फोर लेन रोड है। प्राकृतिक क्षेत्र से एक पतली सड़क से यह हिस्सा जुड़ा है। इसी हिस्से में निजी भूमियां है। निर्माण के लिए यहां से रास्ता निकालने पेड़ों की कटाई की आशंका है।
वन विभाग को शिकायत, उच्च स्तरीय समिति करे जांच
मामले की शिकायत वन विभाग से की गई है। सुरक्षा बढ़ाने के साथ जांच की मांग हुई हैं। जिला वन अधिकारी लोक प्रिय भारती ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले में जांच करेंगे। स्थाई निगरानी समिति गठन की मांग - उच्चस्तरीय स्वतंत्र जांच और आपराधिक कार्यवाही
- संरक्षित वन क्षेत्र घोषित, गैर-वन गतिविधियों पर रोक
- बची हुई वन पट्टी को बाघ कॉरिडोर के रूप में संरक्षित किया जाए।
- स्थायी निगरानी समिति का गठन हो
- कचरा निस्तारण और अग्नि सुरक्षा: क्षेत्र में कचरा निस्तारण की व्यवस्था
- झुग्गी बसाहट हटाना