scriptटाइगर कॉरिडोर में पेड़ों की अवैध कटाई, वन विभाग को शिकायत | Patrika News
भोपाल

टाइगर कॉरिडोर में पेड़ों की अवैध कटाई, वन विभाग को शिकायत

– वन विभाग की चौकी के पास घटना, सड़क के लिए जंगलों को नष्ट करने साजिश की आशंका
– निगरानी समिति गठित कर उच्च स्तरीय जांच की मांग

भोपालMay 31, 2025 / 11:09 pm

शकील खान

टाइगर कॉरिडोर में पेड़ों की अवैध कटाई, वन विभाग को शिकायत

टाइगर कॉरिडोर में पेड़ों की अवैध कटाई, वन विभाग को शिकायत

भोपाल। शहर के आसपास के वन क्षेत्र की जमीन पर भूमाफिया की नजर है। जमीन के लिए पेड़ों की बलि दी जा रही है। टाइगर कॉरिडोर में गुरुवार को पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया हैं। केरवा डैम के पास पचास से ज्यादा हरे भरे पेड़ों को खत्म कर दिया गया। ये सभी सड़क किनारे लगे थे। ये कटाई वन विभाग की चौकी के पास की गई है। ऐसे से साजिश की आशंका जताई गई है। बताया गया कि हरे भरे पेड़ों गुपचुप तरीेके से सड़क के लिए काटा जा रहा है। मामले में वन विभाग को शिकायत हुई है। उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है।
राजधानी के आसपास के वन क्षेत्र में 25 से अधिक बाघों की मौजूदगी है। इनके जंगल उजाड़े जा रहे हैं। एक्टिविस्ट राशिद नूर ने बताया गुरुवार सुबह केरवा क्षेत्र में हरे भरे पेड़ कटे मिले है। ज्यादातर सड़क किनारे मिले हैं। दस फीस से ज्यादा ये दस फीट से ज्यादा ऊंचे हैं। ये कटाई किसने की जानकारी नहीं लगी। जबकि पास ही वन विभाग की चौकी है।

वन क्षेत्र में निर्माण के लिए बनाया जा रहा रास्ता

राशिद ने बताया कि बैरागढ़ चीचली से लेकर केरवा के पिछले हिस्से तक बाघों का मूवमेंट हैं। यहां एक फोर लेन रोड है। प्राकृतिक क्षेत्र से एक पतली सड़क से यह हिस्सा जुड़ा है। इसी हिस्से में निजी भूमियां है। निर्माण के लिए यहां से रास्ता निकालने पेड़ों की कटाई की आशंका है।

वन विभाग को शिकायत, उच्च स्तरीय समिति करे जांच

मामले की शिकायत वन विभाग से की गई है। सुरक्षा बढ़ाने के साथ जांच की मांग हुई हैं। जिला वन अधिकारी लोक प्रिय भारती ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले में जांच करेंगे।
स्थाई निगरानी समिति गठन की मांग

  • उच्चस्तरीय स्वतंत्र जांच और आपराधिक कार्यवाही
  • संरक्षित वन क्षेत्र घोषित, गैर-वन गतिविधियों पर रोक
  • बची हुई वन पट्टी को बाघ कॉरिडोर के रूप में संरक्षित किया जाए।
  • स्थायी निगरानी समिति का गठन हो
  • कचरा निस्तारण और अग्नि सुरक्षा: क्षेत्र में कचरा निस्तारण की व्यवस्था
  • झुग्गी बसाहट हटाना

Hindi News / Bhopal / टाइगर कॉरिडोर में पेड़ों की अवैध कटाई, वन विभाग को शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो