30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Navy में युवाओं के लिए निकली नौकरी, सैलरी होगी 1,77,000 रुपए तक

नौसेना ने 10+2 (बीटेक) कैडेट एंट्री स्कीम, जुलाई 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके लिए नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
news

Indian Navy में युवाओं के लिए निकली नौकरी, सैलरी होगी 1,77,000 रुपए तक

नौकरी तलाश रहे मध्य प्रदेश समेत देसभर के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के साथ साथ देश सेवा करने का बेहतरीन मौका है। दरअसल, भारतीय नौसेना ने 12वीं पास युवाओं के लिए 10+2 (बीटेक) कैडेट एंट्री स्कीम के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरु की है। इसके जरिए नौसेना में ऑफिसर रैंक पर परमानेंट कमीशन मिलेगा। नौसेना की इस सीधी भर्ती के लिए अविवाहित पुरुष और महिलाएं आवेदन कर सकते हैं। जुलाई 2024 कोर्स के लिए आवेदन 6 जनवरी से शुरु किया गया है, जिसकी आखिरी तारीख 20 जनवरी निर्धित की गई है। ऐसे में नौकरी के इच्छुक युवा उम्मीदवार नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


इस कैडेट स्कीम के जरिए भारतीय नौसेना के कुल 35 पदों पर भर्ती होगी। खास बात ये है कि इसमें 10 पदों पर महिला उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इन पदों पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवार साइंस स्ट्रीम ( फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स ) से 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही वो उम्मीदवार जो जेईई मेन्स 2023 में शामिल हुए थे। जेईई मेन्स कीर रैंक के आधार पर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाएगा। इंटरव्यू के लिए जेईई मेन्स की रैंक के आधार पर बुलाया जाएगा। इंटरव्यू इंटरव्यू पांच दिन तक चलेगा, जिसमें कई राउंड के टेस्ट होंगे। इन टेस्टों में उम्मीदवार का शारीरिक, मानसिक और व्यक्तित्व परीक्षण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- ऑयल इंडिया में निकली बंपर वैकेंसी, मिलेगी 1.50 लाख तक सैलरी, जल्दी करें अप्लाई


चार साल बाद बनते हैं सब लेफ्टिनेंट

एसएसबी इंटरव्यू क्रैक करने वालों को कोर्स के लिए इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमाला, केरल में भेज दिया जाता है। यहां वो एक कैडेट के तौर पर 4 साल बीटेक की डिग्री तो पूरी करेंगे ही साथ ही आर्मी की ट्रेनिंग भी लेंगे। कोर्स पूरा होने पर उन्हें जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यलय से बीटेक की डिग्री दी जाएगी। साथ ही नौसेना में सब लेफ्टिनेंट रैंक पर परमानेंट कमीशन भी मिलेगा। इस पद पर 56,100 से 1,77,500 रुपए तक पे स्केल के हिसाब से सैलरी दी जाएगी।


नौसेना में वैकेंसी

नौसेना की एग्जीक्यूटिव और टेक्निकल ब्रांच में कुल 35 पदों पर वैकेंसी निकली है, जिसमें से 10 भर्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए रिजर्व की गई हैं।

यह भी पढ़ें- ये क्या! एक छोटी सी गलती ने आदमी को बना दिया महिला, आप भी हो जाएं सावधान


आवेदन से पहले जान लें योग्यता

12वीं साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स) से कम से कम 70 फीसदी मार्क्स से पास होना जरूरी है। साथ ही अंग्रेजी में 50 फीसदी अंक भी होना जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवार को जेईई मेन्स 2023 भी पास होना जरूरी है। ये भी कि उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2007 के बीच होने पर ही चयन किया जाएगा। यानी उसकी उम्र सीमा 17 से 21 साल के बीच होनी चाहिए। इसी के साथ उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 157 से.मी होनी चाहिए।