भोपालPublished: May 25, 2023 02:18:25 pm
Ashtha Awasthi
वेटिंग बेहिसाब, कई ट्रेनों में एक्स्ट्रा एसी चेयरकार कोच
भोपाल। गर्मी की छुट्टियां शुरू होने के बाद लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में वेटिंग की स्थिति अभी तक क्लियर नहीं हो रही है। उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र के बीच भोपाल और आरकेएमपी होकर चलने वाली रेल गाड़ियों में प्रतीक्षा सूची लंबी बनी हुई है। रेलवे कई ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाकर सूची क्लीयर करने का प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी में लगेगा एक्स्ट्रा एसी चेयरकार कोच लगाने का फैसला लिया गया है।