
Indore Congress President Devendra Yadav wrote a letter accusing Digvijay Singh
मध्यप्रदेश कांग्रेस में अंदरूनी कलह जारी है। अब पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह भी इसके घेरे में आ गए हैं। इंदौर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिग्विजय पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में एक पत्र भी लिखा। देवेेंद्र यादव ने दिग्विजयसिंह पर उन्हें बुरी तरह अपमानित करने का आरोप लगाया। उनका यह भी कहना है तब मैंने कुछ नहीं बोला लेकिन इस अपमान के जवाब में पत्र लिखकर दिग्विजयसिंह की जेब में रख दिया।
इंदौर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिग्विजय सिंह को पत्र में लिखा कि बीजेपी के विरूद्ध आंदोलन की जानकारी देने पर आपने कहा कि पहले लोकसभा, विधानसभा और वार्ड जिताओ। मैं बताना चाहता हूं कि आपका उम्मीदवार अक्षय बम जोकि 3 महीने पहले सक्रिय हुआ था, अब बीजेपी में है। राजा मंधवानी, पार्षद अर्चना राठौर ने भी बीजेपी जॉइन कर ली लेकिन मैं निरंतर बीजेपी के खिलाफ आंदोलन करता था, करता रहूंगा।
दरअसल दिग्विजय सिंह ने दशहरा पर इंदौर में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की थी। इस दौरान देवेंद्र यादव भी उनसे मिलने पहुंचे। उन्होंने दिग्विजय से कुछ युवा नेताओं के साथ फोटो खिंचवाने का आग्रह किया लेकिन वे भड़क गए और बोले कि, जाओ पहले लोकसभा, विधानसभा और वार्ड जिताओ।
देवेंद्र यादव के मुताबिक दिग्विजयसिंह ने मुझे बुरी तरह अपमानित किया लेकिन मैं उनका सम्मान करता हूं इसलिए तब कुछ नहीं कहा। अपमान के जवाब का पत्र लिखकर उनकी जेब में रख दिया और उनसे कहा कि इसे पढ़ लीजियेगा ।
Published on:
14 Oct 2024 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
