17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोटी का दर्दः दाल पराई, अब कैसे गाऊं प्रभु के गुण…

दिसंबर में नई तुअर दाल आने पर उम्मीद की जा सकती है कि दाल के भाव गिरेंगे...।

3 min read
Google source verification

image

Manish Gite

Oct 15, 2015

Inflation: dal price rising smoothly, no action ta

Inflation: dal price rising smoothly, no action taken till now

दाल-रोटी खाओ प्रभु के गुण गाओ...। जब तक दाल हर रसोई के बजट में थी, तब तक तो ये पंक्ति हर जुबां पर सुनने मिल जाती थी। पर आज रोटी से दाल बिछड़ती जा रही है। अनायास ही सही पर इससे बिछड़ने का दर्द तो रोटी को भी है। दाल और रोटी के धीरे-धीरे बिछड़ने का दर्द हर उस मध्यमवर्गीय और गरीब परिवार को भी हो रहा है, जो इन दिनों दाल पर आई महंगाई की आंच में सिर्फ रोटी से ही पेट भर रहा है।

भोपाल। दाल की कीमत ने जमीन से आसमान तक का सफर तय कर लिया है। पिछले दो दिनों में ही दाल ने 20 रुपए की छलांग लगाई है। अब दिसंबर में नई फसल आने पर ही दाल सस्ती मिल पाएगी। आम आदमी के किचन का बजट लड़खड़ागया है।



दाल का कटोरा कहे जाने वाले पिपरिया और नरसिंहपुर जिले में तुअर दाल की कीमतें दस हजार के पार पहुंच गई है। बताया जाता है कि जिले में दाल की पैदावार अतिवृष्टि के चलते कम हुई है। ऊपर से देशभर में बारिश ने फसलें बर्बादी कर दी है। इसने दाल के दामों को आसमान पर पहुंचा दिया है।


नवरात्र के दिनों में शहर के लोगों को अपनी जेब पहले के मुकाबले अधिक हल्की करने पड़ रही है। अब खाने की चीजों की भी इंटरनेट पर मार्केटिंग होती है। जिस चीज के खरीददार बढ़ जाते हैं, उसी चीज के रेट भी बढ़ जाते हैं। पहले प्याज ने रसोई का बजट बिगाड़ा, अब दालों के दाम आसमान छूने लगे हैं। 80 से 90 रुपए प्रति किलो बिकने वाले उड़द दाल के दाम 170 रुपए प्रति किलो पहुंच गए।


दिसंबर में मिलेगी राहत


मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में तुवर का उत्पादन होता है। महाराष्ट्र और कर्नाटक में कम बारिश के चलते फसल प्रभावित हो गई। दिसंबर में देसी तुवर की आवक कर्नाटक-महाराष्ट्र में होने के बाद भावों में गिरावट आ सकती है।


चिकन से महंगी हो गई दाल, दिग्विजय का ट्वीट


180 रुपए किलो पर पहुंचकर दाल अब एक किलो मुर्गे से भी महंगी हो गई है। हैदराबाद में तो कई लोगों ने दाल को छोड़कर अंडे को ही रोजमर्रा के खाने में शामिल कर लिया है। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि दाल मुर्गा से महंगी। क्या मोदीजी चाहते हैं सभी दाल छोड़कर मुर्गा खायें?





भोपाल में दलहन के भाव
थोक के भाव
तुअर दाल
16000-17000 रुपए प्रति क्विंटल
170-180 रुपए प्रति किलो

चना दाल

ये भी पढ़ें

image
5900-6400 रुपए प्रति क्विंटल
62 से 70 रुपए किलो

मसूर दाल
7700-8200 रुपए प्रति क्विंटल

संबंधित खबरें

80 से 90 रुपए प्रति किलो

मूंग दाल
10000-12000
120 से 130 रुपए किलो

मूंग दाल हरी
9500-10500 रुपए प्रति क्विंटल
100-120 रुपए किलो

उड़द दाल काली
12500-13500
130-140 रुपए किलो

उड़द दाल धुली
14000-16000 रुपए प्रति क्विंटल
150-170 रुपए किलो
(रुपए क्वालिटी अनुसार, दाम बुधवार शाम तक)

ये भी पढ़ें

image