15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किराए के मकान में ये गिरोह आइपीएल में बुक कर रहा था सट्टा, नौ गिरफ्तार

व्यापारी, एकाउटेंट, छात्र भी गोरखधंधे में शामिल

2 min read
Google source verification
news

ipl betting

भोपाल. क्राइम ब्रांच ने आइपीएल में सट्टा खिलाने वाले झांसी-दतिया के सट्टेबाजों के गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने दो अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर नौ सटोरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी भोपाल में किराए का फ्लैट लेकर गोरखधंधा चला रहे थे। पुलिस ने इनके पास से एलइडी टीवी, 38 मोबाइल, दो लैपटॉप, रिमोट, सेटअप बॉक्स, कॉल रिकार्डर, नकदी सहित अन्य उपकरण, करीब १० लाख रुपए के सट्टे के हिसाब-किताब का रजिस्टर जब्त किया है। पुलिस ने ऐशबाग इलाके के गोविंद अपार्टमेंट, खजूरीकलां पिपलानी इलाके से मकान-10 पर दबिश देकर सभी नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

फोन कॉल रिकॉर्ड मशीन में हर बॉल पर बुक होता था सट्टा

गिरोह हर बॉल में सट्टा बुक करता था। इसके लिए शहरभर में गिरोह तैयार कर रखा था। बुकी सट्टा बुक कर गिरोह से जुड़े सटोरियों को बताते थे। इनके अधिकतर ग्राहक व्यापारी और छात्र हैं। गिरोह ने पूछताछ में कबूला कि मैच सीरीज खत्म होने के बाद वह अपने-अपने गांव में खेती किसानी एवं अन्य व्यापार में जुट जाते हैं। गिरोह का मुख्य सरगना हेमंत अग्रवाल है। जिसने गोविंद अपार्टमेंट में 7 हजार रुपए प्रतिमाह का फ्लेट किराए पर लिया था। भोपाल में गोरखधंधा चलाने उसने अपने गांव के लोगों को बुलाया था।

गिरफ्तार आरोपी: उनका व्यवसाय
१. हेमंत अग्रवाल, निवासी ग्राम मउरानीपुर, थाना कोतवाली, झांसी, १2वीं पास, नमकीन का व्यवसाय।

२. प्रमोद कुमार प्रजापति, निवासी ग्राम महुआ, थाना गिरवां, जिला बांदा, १२वीं पास, किसानी करता है।
३. लतीफ खान, निवासी छोटा बाजार कोतवाली, जिला दतिया, बीकॉम, दतिया गल्ला मंडी में एकाउटेंट।

४. रोहित सितोले, निवासी झुग्गी वल्लभनगर शाहजहांनाबाद, ११वीं पास।
५. विकास यादव, निवासी ग्राम चिरूला, थाना चिरूला, जिला दतिया, १२वीं पास।

६. हरीष कुमार, निवासी ग्राम दानी पुरा, थाना बरूआ, जिला दतिया, १२वीं पास।
७. आकाश यादव, निवासी बडे पोस्ट ऑफिस के पास, जिला दतिया,१०वीं पास।

८. विनय राय, निवासी वार्ड-26 सावरकर चौक, गंजबसौदा।
९. लाखन सिंह राजपूत, सताक्क्षी गार्डन खजूरीकलां, पिपलानी।