भोपाल

हल्दीघाटी की मिट्टी से किया डॉ. गुलाब कोठारी का तिलक, जन गण मन यात्रा में जबर्दस्त जोश

एमपी में विधानसभा चुनाव से पहले जनता के सहारे सियासत की नब्ज टटोलने निकले पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की जन-गण-मन यात्रा के लिए लोगों में जबर्दस्त जोश दिखाई दिया। मंगलवार को यात्रा का मालवा-निमाड़ क्षेत्र से आगाज हुआ तो लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। छोटे छोटे बच्चे तक कोठारी से मिलने के लिए बेताब दिखे। कसरावद में तो बच्चों ने गुलाब कोठारी का हल्दीघाटी की मिट्टी से तिलक लगाकर स्वागत किया। यात्रा के दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों और आम मतदाताओं से कई मुद्दों पर चर्चा की।

4 min read
Sep 20, 2023
पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की जन-गण-मन यात्रा

एमपी में विधानसभा चुनाव से पहले जनता के सहारे सियासत की नब्ज टटोलने निकले पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की जन-गण-मन यात्रा के लिए लोगों में जबर्दस्त जोश दिखाई दिया। मंगलवार को यात्रा का मालवा-निमाड़ क्षेत्र से आगाज हुआ तो लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। छोटे छोटे बच्चे तक कोठारी से मिलने के लिए बेताब दिखे। कसरावद में तो बच्चों ने गुलाब कोठारी का हल्दीघाटी की मिट्टी से तिलक लगाकर स्वागत किया। यात्रा के दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों और आम मतदाताओं से कई मुद्दों पर चर्चा की।

पहले दिन यात्रा इंदौर से मानपुर, धामनोद, महेश्वर, मंडलेश्वर कसरावद होकर 166 किमी दूर खरगोन पहुंची। इस मार्ग में इंदौर, धार और खरगोन जिलों की 22 सीट आती हैं। यात्रा के दौरान दिखा कि प्रदेश में चुनावी माहौल बन रहा है। भाजपा कई सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। कांग्रेस बिना प्रत्याशी घोषित किए भी जनता के बीच जा रही है। संभावित प्रत्याशी लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। कोठारी ने जनता से शिक्षा, चिकित्सा जैसे मूलभूत मुद्दों पर चर्चा की। जनप्रतिनिधियों के साथ मतदाताओं में भी खासा उत्साह दिखा, उन्होंने इलाके की समस्याओं व मुद्दों से अवगत कराया। कोठारी 12 सितंबर से चुनावी राज्यों राजस्थान, मप्र और छत्तीसगढ़ की यात्रा पर निकले हैं।

खरगोन जिले के कसरावद में बच्चों ने हल्दी घाटी सम्मान प्राप्त गुलाब कोठारी का हल्दीघाटी की मिट्टी से तिलक लागकर स्वागत किया। यात्रा मार्ग के दौरान लोग उन्होंने यात्रा मार्ग पर जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। आम लोगों ने इलाके की समस्याओं और मुद्दों से भी कोठारी को अवगत कराया। महेश्वर में लोगों ने प्रधान संपादक गुलाब कोठारी से आशीर्वाद स्वरूप कुछ बोलने को कहा तो उन्होंने कहा कि-मैं बोलने नहीं सुनने आया हूं। संवाद ही जीवन का मूल केंद्र है बगैर संवाद जीवन अधूरा है।

ढोल-नगाड़ों से स्वागत, हर वर्ग से चर्चा
पहले दिन यात्रा मार्ग के हर पड़ाव पर ढोल-नगाड़ों और पुष्पगुच्छों से यात्रा का स्वागत किया। कई जगह मालवा की पारंपरिक पगड़ी पहनाकर स्वागत हुआ। स्वागत में शामिल लोगों ने कहा कि वे गुलाब कोठारी की मुखर लेखनी पढकऱ बड़े हुए हैं। आज वो हमारा दर्द सुनने खुद चलकर हमारे पास आए, ये हमारा सौभाग्य है। महेश्वर के व्यापारियों ने पर्यटन और पुरातत्व संरक्षण का मुददा उठाया। मीसाबंदियों ने भ्रष्टाचार का मुददा उठाया। उन्होंने नर्मदा नदी की सफाई सहित समय-समय पर पत्रिका के चलाए गए अभियानों की सराहना की।

सही संवाद करने स्त्री बनना पड़ेगा
महेश्वर में पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी ने लोगों से बातचीत में कहा कि अगर संवाद मूल से होगा तो जोडऩे वाला होगा और दिमाग से होगा तो तोडऩे वाला होगा। शरीर से पुरुष हूं, लेकिन सही संवाद करने के लिए मुझे स्त्री बनना पड़ेगा। इंसान के पास वात्सल्य होना चाहिए, जैसे मातृत्व में होता है दर्द को समझना, जैसे-मां बच्चे के दर्द को समझ लेती है।

बच्चों को सिखाया समय प्रबंधन
कोठारी ने पैरामाउंट एकेडमी कसरावद में बच्चों से बातचीत में समय की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कहा कि हमारे समय में चुनौती अलग थी, आज अलग है। इस दौरान कोठारी ने बच्चों को अपने जीवन से जुड़ा एक विदेश यात्रा का किस्सा सुनाया और समय प्रबंधन के गुर सिखाए। इंग्लैंड में वे किसी से मिलने पांच मिनट पहले पहुंच गए तो उन्हें एक रोटरी का राउंड लगाकर आने को कहा। इस दौरान पांच मिनट का समय लगा और मुलाकात हो पाई।

पत्रिका की शानदार पहल
राऊ के विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि मैंने गुलाब कोठारी जी से मिलकर प्रदेश की वस्तुस्थिति से अवगत कराया। युवाओं की राजनीति में भागीदारी पर भी चर्चा हुई।

इधर राऊ के भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा ने बताया कि कोठारीजी के साथ संवाद में कई मुद्दों पर बात हुई। खासकर युवाओं और क्षेत्रीय मुद्दों पर प्राप्त हुई। वे जनता के हित की चिंता कर रहे हैं। निश्चित ही उनकी यात्रा के सुखद परिणाम आएंगे।

महेश्वर विधायक विजय लक्ष्मी साधौ ने कहा कि स्वच्छ पत्रकारिता में पत्रिका का कोई मुकाबला नहीं है। जब मीडिया पर इतना दबाव हो ऐसे वक्त में इतना मुखर होना बड़ी बात है। आज के संवाद से बहुत कुछ सीखने को मिला।

महेश्वर के भाजपा प्रत्याशी राजकुमार मेव के मुताबिक एक पत्रकार ऐसा सोचता है कि वो दिमाग से नहीं दिल से सोचकर लिखते हैं। कोठारी जी के साथ आने वाले चुनाव को लेकर सार्थक संवाद हुआ।

जनता की हित की यात्रा
धामनोद के एक आम मतदाता विजय सिंघल ने बताया कि एक अखबार जनता के मुद्दे जानने के लिए आम जनता से संवाद कर रहा है, जानकर अच्छा लगा। कोठारी जी से शिक्षा, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं पर बात हुई।

पहला दिन, सात पड़ाव
इंदौर से शुरुआत, महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मुलाकात।
पहला पड़ाव
इंदौर जिले का राऊ , स्थानीय विधायक जीतू पटवारी और भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा से चर्चा।
दूसरा पड़ाव
- मानपुर में स्थानीय लोगों ने मालवा की पारंपरिक पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। उनसे स्थानीय मुद्दे समझे।
तीसरा पड़ाव
- धार जिले का धामनोद : धरमपुरी से कांग्रेस विधायक पाचीलाल मेडा से चर्चा
चौथा पड़ाव
महेश्वर : वकील, समाजसेवी, ब्रह्मकुमारी बहनें और भाजपा प्रत्याशी राजकुमार मेव से चर्चा
पांचवां पड़ाव
मंडलेश्वर : नगर परिषद पदाधिकारियों ने स्वागत किया। विधायक विजय लक्ष्मी साधौ से चर्चा
छठा पड़ाव : कसराद, बच्चों से संवाद, भाजपा प्रत्याशी आत्माराम पटेल से चर्चा।
सातवां पड़ाव
खरगोन : पूर्व मंत्री बालकृष्ण पाटीदार, पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन, परसराम डंडीर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रवि नाइक व शहर अध्यक्ष पूर्णा ठाकुर, चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल और साहित्यकारों, एडवोकेट आम लोगों से चर्चा।

आज यहां रहेगी यात्रा
खरगोन से अंजड़, बड़वानी, सेगांव और भीकनगांव होते हुए खंडवा

Also Read
View All

अगली खबर