24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्माष्टमी पर आज रात 12 बजे घर में चुपचाप यहां छुपा दें एक लौंग, फिर देखें चमत्कार, बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा

जन्माष्टमी पर आज रात 12 बजे घर में चुपचाप यहां छुपा दें एक लौंग, फिर देखें चमत्कार, बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा

2 min read
Google source verification
janmashtami 2018

janmashtami 2018

भोपाल। आज पूरा प्रदेश जन्माष्टमी के रंग में रंगा हुआ है। शहर के ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा बताते है कि जन्माष्टमी का पर्व आज और कल मनाया जा रहा है। हिंदूओं में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत शुभ माना जाता है। यही कारण है कि इस दिन किये जाने वाले उपाय बहुत फलदायी साबित होते हैं और व्यक्ति की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। पंडित जी बताते है कि पौराणिक मान्यता और हिंदू धर्म के अनुसार किसी भी तरह की सिद्धि पाने के लिए चार रातें सबसे अच्छी और शुभ मानी जाती है। पहली है दीपावली, दूसरी है शिवरात्रि, तीसरी है होली व चौथी है मोहरात्रि अर्थात जन्माष्टमी यानि इन दिनों किए गए उपाय ज़रूर सफल होते हैं। जानिए कुछ ऐसा ही उपाय जिससे आपके घर में बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा....

लौंग

लौंग का प्रयोग टोने -टोटके करने के लिए हमेशा प्रयोग में लाया जाता है। लौंग से जुड़ा ये एक छोटा सा उपाय बहुत ही आसानी से आपका काम कर देगा। जन्माष्टमी के दिन रात में भगवान कृष्ण की पूजा से पहले उनकी मूर्ति के नीचे सिर्फ एक लौंग को छुपा दें और जब पूजा के समय भगवान की आरती करें तो दीपक में 2 लौंग डाल दे। ऐसा करने से सारे बिगड़े काम आसानी से पूरे हो जाते है। साथ ही घर में धन की वर्षा भी होती है।

फल

अगर आप जन्माष्टमी में भगवान कृष्ण को प्रसन्न करना चाहते है तो शुभ दिन गरीबों को फल और अनाज दान करें। आप चाहें तो किसी धार्मिक जगह जैसे मंदिर और मठ जाकर भी गरीब लोगों को अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दे सकते हैं। आप किसी भी पंडित से पूछ के भी किसी गरीब को दान दक्षिणा दे सकते है।

शंख

भगवान कृष्ण के कृष्ण जन्माष्टमी पर खुश करने के लिए श्रीकृष्ण के नंदलाल स्वरूप का अभिषेक एक शंख में दूध डालकर अच्छी तरह से करें। अभिषेक करने के बाद माता लक्ष्मी की पूजा करें। भगवान कृष्ण और मां लक्ष्मी की कृपा से आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाएगी और आपको धन की कभी कमी नहीं होगी।

खीरा

भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाने के लिए घर में पूजा के दैरान नारे वाला खीरे का प्रयोग भी करें। ऐसा करने से भगवान खुश होते है और घर में वैभव की कमी नहीं होती है।

सिक्का

घर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण की पूजा करते समय पूजा स्थल पर कुछ सिक्के रखें और उसके बाद पूजा शुरू करें। जब पूजा खत्म हो जाए तो उस सिक्के को उठाकर अपने बटुए में रख लें और हमेशा रखे रहें। माना जाता है कि यह उपाय करने से लक्ष्मी जी की कृपा होती है।