
Jitu Patwari accused BJP of discriminating against MLAs
MP News :मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) को पत्र लिखा है। सीएम को लिखे पत्र में पटवारी(Jitu Patwari) नें एमपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जीतू पटवारी का आरोप है कि मोहन सरकार भेदभाव करती है। पत्र में लिखा है कि भाजपा अपने विधायकों को विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 15 करोड़ रुपये की निधि दे रही है, जबकि कांग्रेस पार्टी के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के क्षेत्रों को इस विकास निधि से वंचित रखा जा रहा है।
जीतू पटवारी ने अपने पत्र में लिखा कि, कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में जनता भी निवास करती है, जो करदाता हैं और जिन्हें समान रूप से सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों का लाभ मिलना चाहिए। यदि एक लोकतांत्रिक सरकार ही अपने दायित्वों का निर्वहन भेदभाव के आधार पर करने लगे, तो इससे जनता का विश्वास प्रणाली से उठ जाएगा।'
वहीं जीतू पटवारी ने अपने पत्र में विधायकों को मिलने वाली विकास निधि में भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा कि, 'भाजपा के विधायकों को मिलने वाली इस निधि का 30-40% हिस्सा पहले ही भष्टाचार और कमीशनखोरी में चला जाता है। इसके बाद भी नौकरशाही और ठेकेदारी के स्तर पर व्यापक भ्रष्टाचार और कमीशन का बोलबाला है, जिससे जनता के विकास के नाम पर स्वीकृत धन का बहुत कम अंश वास्तविक कार्यों में लगता है। यदि मोटे तौर पर अनुमान लगाया जाए तो एक लाख रुपए में से करीब 65 से 70 हजार रुपया भ्रष्टाचार और कमीशन में चला जाता है और केवल 30-35% राशि विकास के नाम पर खर्च होती है।'
Published on:
21 Mar 2025 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
