कमलनाथ का मुख्यमंत्री को पत्र
कोरोना से जनता में भय का माहौल : कमलनाथ

भोपाल : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में अस्पतालों में न बेड, न दवा , न इंजेक्शन और न ऑक्सीजन है। मौतों का सिलसिला जारी है। प्रदेश में अराजकता की स्थिति और जनता में भय का माहौल है। प्रदेश के सागर व खरगोन में ऑक्सीजन की कमी से मौत की खबरें आ रही हैं। एक तरफ जनता तड़प रही है तो दूसरी तरफ लूट- खसोट जारी है। कमलनाथ ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता को बताएं कि उनकी मिंटो हॉल की 24 घंटे की नौटंकी से प्रदेश का क्या भला हुआ है। बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं में क्या सुधार हुआ है। आज अवसर है आवश्यक निर्णय लेने का, लोगों की जान बचाने का, लोगों की परेशानी दूर करने का, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने का लेकिन हमेशा की तरह ही हमारे शिवराज जी अभी भी इस भीषण संकट काल में भी नौटंकी भरे आयोजन कर जनता को गुमराह करने में लगे हुए हैं। शिवराज जी , ये प्रदेश आपके इस गैर जिम्मेदराना कामों पर आपको कभी माफ नहीं करेगा।
लड़कियों को मिले कन्या विवाह की राशि :
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कहा है कि विवाह योजना के तहत पात्र बालिकाओं को राशि प्रदान करें। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने इस राशि को 28 हजार से बढ़ाकर 51 हजार किया था। कोरोना काल के कारण सामूहिक विवाह का आयोजन नहीं हो पा रहा है जिससे निर्धन वर्ग के लोग परेशान हैं। कमलनाथ ने मांग की कि कन्या विवाह,निकाह योजना के नियमों संशोधन कर सीमित दायरे में एकल विवाह सम्मेलनों को अनुमति देते हुए कन्यायों को योजना के तहत राशि देने के निर्देश जारी करें।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज