छतरपुर के धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम में बड़ा धार्मिक आयोजन करने वाले हैं...। इसमें देशभर से बड़े कथावाचक और भजन गायक आएंगे...।
भोपाल। कुछ दिनों से देशभर की सुर्खियों में रहने बागेश्वर धाम के प्रमुख पं. धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में भाजपा-कांग्रेस के नेताओं की भी दौड़ तेज हो गई है। भाजपा नेताओं के बाद अब कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मुलाकात करने वाले हैं। कमलनाथ 13 फरवरी सोमवार को बागेश्वर धाम में पं. धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात करेंगे।
मध्यप्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पहले ही सियासत तेज हो चुकी है। एक तरफ भाजपा विकास यात्रा निकाल रही है, वहीं कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी कई जिलों के लगातार दौरे कर भाजपा को टेंशन दे रहे हैं। इसी सिलसिले में कमलनाथ सोमवार 13 फरवरी को बागेश्वर धाम के दरबार में जाएंगे और हनुमानजी के दर्शन करेंगे। इससे पहले जबलपुर में नर्मदा के घाट पर पूजा अर्चना कर मीडिया के सवालों पर कहा था कि क्या बीजेपी ने धर्म का ठेका ले रखा है।
हिन्दुत्व के सहारे मैदान में
कमलनाथ पिछले कुछ दिनों से अपनी हिन्दुत्व की छवि को मजबूत बनाने में भी जुटे हुए हैं। धर्म-कर्म के सहारे वे चुनाव की तरफ बढ़ रहे हैं। पिछले दिनों ही उन्होंने जबलपुर के ग्वारीघाट में मां नर्मदा समेत कई मंदिरों में पूजा-अर्चना की। कांग्रेस नदियों के संरक्षण के लिए भी आयोग के गठन की घोषणा कर चुकी है। वहीं मध्यप्रदेश के पुजारियों के लिए मानदेय को लेकर भी भाजपा को लगातार घेर रही है। कांग्रेस ने पुजारियों के लिए मानदेय को एक हजार से बढ़ाकर तीन हजार करने की भी घोषणा कर चुकी है।
लगातार हिन्दुत्व और सनातन की बात करके सुर्खियों में आ रहे धीरेंद्र शास्त्री को कांग्रेस भी इग्नोर नहीं करना चाहती। धीरेंद्र शास्त्री छतरपुर में अपने बागेश्वर धाम में 13 फरवरी से 19 फरवरी के बीच बड़ा आयोजन करने जा रहे हैं। इसमें देश के कई दिग्गज साधु-संत भी शिरकत करने वाले हैं। इस बड़े आयोजन में 21 कथावाचक और भजन गायक भी जुटेंगे। इसी बीच महाशिवरात्रि के मौके पर बागेश्वर धाम में बड़ा मेला भी आयोजित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः
क्या बीजेपी ने धर्म का ठेका ले रखा है
इधऱ, पिछले दिनों जबलपुर में मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम एवं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ (kamal nath) शनिवार को जबलपुर दौरे पर थे। इस दौरान वे धार्मिक रंग में नजर आए। उन्होंने गाय की पूजा की और पूड़ी खिलाई, यज्ञ मं आहुति दी, वहीं गले में रुद्राक्ष की माला पहनकर मां नर्मदा की पूजा-अर्चना भी की। जब मीडिया ने उनसे इस बारे में चर्चा की तो कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी ने कोई धर्म का ठेका ले रखा है। हम धर्म की पब्लिसिटी नहीं करते, यह हमारी अंदरुनी भावना है।