
कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ ने अपने ट्वीटर अकाउंट से कांग्रेस शब्द हटा दिया
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बीजेपी में जाना तय सा है। वे दिल्ली के लिए रवाना चुके हैं। उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें हैं। यह भी कहा जा रहा है कि कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा के सांसद नकुलनाथ सहित कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
नकुल नाथ ने अपने ट्वीटर अकाउंट से कांग्रेस शब्द हटा दिया है- इस बीच एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ ने अपने ट्वीटर अकाउंट से कांग्रेस शब्द हटा दिया है। कमल नाथ और नकुल नाथ छिंदवाड़ा दौरे को बीच में छोड़कर दिल्ली आ रहे है।
कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के अलावा उनके कई समर्थक भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं- कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के अलावा उनके कई समर्थक भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। चर्चा है कि एमपी में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
गौरतलब है कि एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में जाने की चर्चा राजनीतिक गलियारों में तेजी से बढ़ रही है। भाजपा की तरफ से भी कमलनाथ को आमंत्रण दिया गया है, लेकिन इन सबके बीच कमलनाथ की तरफ से अब तक भाजपा में जाने का कोई खंडन भी नहीं किया गया है। जबकि यह 'इशारा' जरूर किया गया है कि वे अपने लोगों की राय ले रहे हैं।
कहा जा रहा है कि कमलनाथ अपने बेटे छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ और कई कांग्रेस नेताओं के साथ पार्टी छोड़ सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से जब मीडिया बार-बार कमलनाथ से भाजपा में जाने पर सवाल कर रही है, लेकिन कमलनाथ इसका खंडन नहीं कर रहे हैं।
शुक्रवार को जब मीडिया ने उनसे फिर यही सवाल किया तो कमलनाथ ने भाजपा में जाने का खंडन नहीं किया। उन्होंने केवल इतना कहा कि वे अपने साथियों से राय ले रहे हैं। कमलनाथ के इस जवाब के बाद उनके भाजपा में जाने की अटकलों को बल मिल गया है। पता लगा है कि शनिवार 17 फरवरी को कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के कई कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया और अब शनिवार को दिल्ली जा रहे हैं।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और इससे पहले सुमित्रा महाजन कमलनाथ को बीजेपी में आने का ऑफर दे चुके हैं।
Updated on:
17 Feb 2024 01:27 pm
Published on:
17 Feb 2024 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
