scriptएमपी में ढाई सौ करोड़ में बनेगा एयरपोर्ट जैसा रेलवे स्टेशन | Khajuraho Railway Station in Amrit Bharat Station Scheme | Patrika News
भोपाल

एमपी में ढाई सौ करोड़ में बनेगा एयरपोर्ट जैसा रेलवे स्टेशन

एमपी में रेल सुविधाएं तेजी से बढ़ रही हैं। यहां वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन भी बनाया गया है। भोपाल के वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन यानि आरकेएमपी पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं जुटाई गई हैं। यहां भव्य बिल्डिंग बनाई गई है जहां कई लिफ्टों के साथ एस्केलेटर भी लगाए गए हैं। आरकेएमपी पर यात्रियों को सभी विश्वस्‍तरीय सुविधाएं मिल रहीं हैं। अब एमपी के एक और रेलवे स्टेशन को भी करोड़ों में विकसित किया जाएगा जहां एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

भोपालDec 27, 2023 / 04:15 pm

deepak deewan

worldclassrailway3.png

एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी

एमपी में रेल सुविधाएं तेजी से बढ़ रही हैं। यहां वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन भी बनाया गया है। भोपाल के वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन यानि आरकेएमपी पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं जुटाई गई हैं। यहां भव्य बिल्डिंग बनाई गई है जहां कई लिफ्टों के साथ एस्केलेटर भी लगाए गए हैं। आरकेएमपी पर यात्रियों को सभी विश्वस्‍तरीय सुविधाएं मिल रहीं हैं। अब एमपी के एक और रेलवे स्टेशन को भी करोड़ों में विकसित किया जाएगा जहां एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
एमपी के विश्व विख्यात पर्यटन स्थल खजुराहो के रेलवे स्टेशन Khajuraho Railway Station को एयरपोर्ट जैसा विकसित किया जाएगा। रेलवे इस स्टेशन पर करीब ढाई सौ करोड़ रुपये खर्च करेगा। यहां सभी सुविधाएं विश्व स्तरीय रहेंगी। नवनिर्माण के बाद यहां पीक टाइम में 2290 यात्रियों की क्षमता वहन की जा सकेगी जबकि अभी महज 380 यात्री की क्षमता है।
एयरपोर्ट की तरह सुविधायुक्त बनाने के लिए खजुराहो रेलवे स्टेशन Khajuraho Railway Station पर रेलवे करीब 231 करोड़ रुपये खर्च करेगा। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभी सुख सुविधाएं जुटाई जाएंगी। खजुराहो के रेलवे स्टेशन को न केवल खूबसूरत बनाया जाएगा बल्कि यहां उच्च स्तरीय सुविधाएं भी दी जाएंगी। रेलवे की अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत खजुराहो स्टेशन का विकास किया जाना है।
यह भी पढ़ें: इस बड़े स्कूल में पढ़ाई, खाना, रहना, यूनिफार्म सब मुफ्त

स्टेशन को आनेवाले 50 सालों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जाएगा। यहां एयरपोर्ट की तरह 16 लिफ्ट और 18 एक्सलेटर लगाए जाएंगे। दिव्यांगों की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाएगा। स्टेशन की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी।
यह होगा परिवर्तन
नई और खूबसूरत स्टेशन बिल्डिंग बनेगी
सर्कुलेटिंग एरिया ज्यादा होगा
नई पार्किंग बनाई जाएगी
स्टेशन पर 1327 वर्गमीटर का एयर रूफ कान्फोर्स
छह हाई लेवल प्लेटफार्म बनेंगे
16 लिफ्ट लगेंगी
18 एस्केलेटर लगेंगे
दो बड़ी वीडियो वाल
स्टेशन की दूसरी एंट्री के लिए
वर्तमान में तीन हाई लेवल प्लेटफार्म की जगह

Hindi News/ Bhopal / एमपी में ढाई सौ करोड़ में बनेगा एयरपोर्ट जैसा रेलवे स्टेशन

ट्रेंडिंग वीडियो