30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाड़ली बहना योजना में बड़ा अपडेट, जानिए अब किन महिलाओं को मिलेगा लाभ

पंजीयन के लिए किसी पेपर की जरूरत नहीं, ई केवाईसी अवश्य कराना होगा, 5 लाख महिलाओं को मिलेगा लाड़ली बहना का लाभ

2 min read
Google source verification
ladli18m.png

पंजीयन के लिए किसी पेपर की जरूरत नहीं

छतरपुर. मध्यप्रदेश में इन दिनों सभी महिलाएं लाड़ली बहना योजना के बारे में बात कर रहीं हैं। मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना में से एक लाड़ली बहना योजना के तहत 23 से 60 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपए दिए जाने हैं। जिले में भी यह योजना लागू होगी जिसके लिए जून से दी जाने वाली राशि के लिए पंजीयन के प्रयास चल रहे हैं।

25 मार्च से लाड़ली बहना योजना के फार्म भरे जाएंगे। योजना में बिना किसी दस्तावेज के लाभ लेने के लिए पंजीयन कराया जा सकता है। हालांकि इसमें ई केवाइसी कराया जाना अनिवार्य है। योजना को लेकर हमने जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी राजीव सिंह से सवाल किए जिसका उन्होंने विस्तार से जवाब दिया।

Q जिले में कितने हितग्राहियों को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा?
A: जिले में करीब 5 लाख महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलने की संभावना है। बिना ईकेवाइसी के इसका लाभ नहीं मिलेगा। पात्र हितग्राही का आधार कार्ड बैंक से लिंक हो, डीबीटी इनवेल्ट हो तथा ईकेवाइसी कराया गया हो। हितग्राही का खाता नियमित संचालित हो, यदि आधार कार्ड से खाता लिंक होगा तो राशि पहुंचाने में कोई परेशानी नहीं होगी। ग्राम पंचायत, नगर पालिका, नगर परिषद आदि के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा।

Q किन परिवार की महिलाओं को योजना के तहत लाभ नहीं मिलेगा?
A: जिन महिलाओं के परिवार के मुखिया की आमदनी ढाई लाख से अधिक है अथवा 5 एकड़ जमीन के मालिक हैं वे लाभ से वंचित रहेंगी। इसके अलावा चार पहिया वाहन मालिक, राज्य एवं केन्द्रीय सरकार के कर्मचारी, निगम मण्डल के सदस्य एवं पदाधिकारी का परिवार भी इस लाभ से वंचित रहेगा।

Q योजना के लिए पात्रता की क्या शर्ते रखी गई है। उम्र को लेकर क्या शर्त है?
A: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए महिला आवेदक को विवाहित होने के साथ मध्यप्रदेश का निवासी होना चाहिए। इनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी पात्र होंगी। साथ ही कैलेण्डर वर्ष 2023 में 1 जनवरी की स्थिति में 23 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकीं हो तथा 60 वर्ष या इससे कम उम्र हो पात्रता की श्रेणी में आएंगी। इसमें खास बात ये है कि हितग्राही को पात्रता संबंधी कोई दस्तावेज नहीं देने होंगे। उनके द्वारा बताई जानकारी ही पर्याप्त है।

Q आवेदन से पूर्व क्या तैयारियां की जानी चाहिए। आवेदक कौन से काम पहले से कर ले?
A: पात्र महिलाओं का मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में आवेदन करने से पूर्व समग्र आईडी का आधार के साथ ई-केवाइसी, महिला का स्वयं का बैंक खाता हो तथा बैंक खाता आधार से लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना अनिवार्य है। अगर ऐसा नहीं है तो 25 मार्च के पूर्व ही सभी प्रक्रिया सीएससी सेंटर (ई-केवायसी मुफ्त में होगा) एवं बैंक में जाकर पूर्ण कराएं। साथ ही आधार में जन्म तिथि गलत है तो सुधार करवाएं। समग्र एवं आधार का डाटा मिलाना होना आवश्यक है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए 25 मार्च से छतरपुर जिले में ग्रामीण एवं निकाय स्तर पर कैंपों के माध्यम से आवेदन लिए जाएंगे।

Story Loader