भोपाल

एमपी की बेटी ने टीम इंडिया को जिताई सीरीज, छतरपुर गर्ल ने 6 विकेट झटककर इंग्लैंड को समेटा

Kranti Gaud - इंडिया की विमेंस टीम ने तीसरे और निर्णायक वनडे में इंग्लैंड को 13 रनों से हरा दिया। चेस्टर ले स्ट्रीट में हुए इस मैच में जीत के साथ ही टीम ने सीरीज भी 2-1 से जीत ली।

2 min read
Jul 23, 2025
भारतीय युवा खिलाड़ी क्रांति गौड़। (फोटो सोर्स: IANS)

Kranti Gaud - इंडिया की विमेंस टीम ने तीसरे और निर्णायक वनडे में इंग्लैंड को 13 रनों से हरा दिया। चेस्टर ले स्ट्रीट में हुए इस मैच में जीत के साथ ही टीम ने सीरीज भी 2-1 से जीत ली। भारत की इस जीत में एमपी की क्रांति गौड़ की अहम भूमिका रही। उन्होंने शानदार गेंदबाजी कर 6 विकेट झटके। 21 साल की क्रांति गौड़ की तेज और धारदार बालिंग के सामने इंग्लैंड की पूरी टीम बिखर गई। उन्होंने इंग्लैंड की सलामी जोड़ी को सस्ते में आउट किया और बाद में भी बल्लेबाजी के लिए मुश्किलें खड़ी कीं। तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ का कैरियर का यह पांचवां वनडे मैच था। उनके शानदार प्रदर्शन पर एमपी के सीएम मोहन यादव ने भी खुशी जताई है।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 318 रन बनाए। मनप्रीत कौर ने शानदार 102 रन बनाए। 319 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 305 रन ही बना सकी। तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 52 रन देकर 6 विकेट झटके। उनके जोरदार प्रदर्शन के बल पर निर्णायक वनडे में जीतकर भारत ने सीरीज भी जीत ली।

क्रांति गौड़ छतरपुर के छोटे से कस्बे घुवारा की रहनेवाली हैं। उनके पिता मुन्ना सिंह पुलिस में आरक्षक हैं। क्रांति ने केवल 3 माह पहले ही वन डे इंटरनेशनल में पदार्पण किया। श्रीलंका के कोलंबो में महिला त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मुकाबले में क्रांति ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था और अपने पहले ही मैच में दो अहम विकेट झटक लिए थे।

क्रांति गौड़ के प्रदर्शन पर सीएम मोहन यादव ने भी हर्ष जताया

इंग्लैंड में क्रांति गौड़ के प्रदर्शन पर सीएम मोहन यादव ने भी हर्ष जताया। उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर लिखा-

मध्यप्रदेश की बिटिया क्रांति गौड़ से आज हमारा भारत हुआ गौरवान्वित…

इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक वनडे में 6 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाने वाली छतरपुर जिले की प्रतिभाशाली खिलाड़ी क्रांति ने न केवल मैच, बल्कि करोड़ों दिल भी जीत लिए हैं। इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

आपका यह अद्भुत प्रदर्शन करोड़ों युवाओं और बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा।

जय हिंद, जय भारत!

Updated on:
23 Jul 2025 03:17 pm
Published on:
23 Jul 2025 03:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर