------------------ आज जारी होगी पहली अनंतिम सूची-----------------
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश की गरीब व मध्यम परिवार की महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण के लिए लागू की है। इससे महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होंगी।
-----------------
भोपाल। प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के आवेदन की आखिरी तारीख बीत गई है। इसके बाद अब तक एक करोड़ 25 लाख 23 हजार 437 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। योजना की पहली अनंतिम सूची 1 मई को सभी ग्राम पंचायतों व वार्ड कार्यालयों में लगाई जाएगी। गौरतलब योजना में आवेदन की तारीख बढ़ाने की भी संभावना व्यक्त की जा रही थी। हालांकि अभी तक ऐसा नहीं हुआ है।
------------------
आपत्ति 15 मई तक-
एक मई को जो सूची जारी होगी, उस पर 1 से 15 मई तक आनलाइन आपत्ति दर्ज की जा सकेगी। इसमें योजना के पोर्टल पर ही आपत्ति दर्ज करें लिंक ओपन होगा। आपत्तिकर्ता को अपना पंजीयन कर नाम एवं मोबाइल नंबर भरना होगा। 16 मई से 30 मई तक जांच कर निराकरण किया जाएगा।
-----------------
टॉप-4 जिलों में-
- भोपाल - 308056
- ग्वालियर- 308090
- इंदौर- 439384
- जबलपुर- 381072
--------------------
महिलाओं का होगा आर्थिक सशक्तिकरण-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश की गरीब व मध्यम परिवार की महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण के लिए लागू की है। इससे महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होंगी।
----------------------------