8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ladli Behna: शिवराज भैया के आदेश इन लाडली बहनों को लौटानी होंगी दो किस्तें, वरना भरना पड़ेगा जुर्माना

Ladli Behna: अब ये बहनाएं कौन हैं, जानने के लिए ध्यान से पढ़ लें ये खबर, कहीं आपका नाम तो नहीं इस लिस्ट में...

2 min read
Google source verification
ladli_behana_yojana_accounts_will_be_closed_from_this_month_is_mahine_se_in_mahilaon_ko_list_se_cutwana_hoga_apna_naam.jpg

Ladli Behna: शिवराज सरकार की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना की अब तक 2 किश्ते जमा हो चुकी हैं। यानी इस योजना की पात्र बनी महिलाओं के खाते में 10 जून को पहली किस्त के एक हजार रुपए और फिर 10 जुलाई को दूसरी किस्त के रूप में 1000 रुपए जमा हो चुके हैं। वहीं अब अगस्त में 10 तारीख को तीसरी किस्त के 1000 रुपए जमा किए जाएंगे। लेकिन इस बीच अब सरकार का नया आदेश आया है जिसके मुताबिक कुछ लाडली बहनों को इस योजना से अपना नाम कटवाना होगा। अब ये बहनाएं कौन हैं, जानने के लिए ध्यान से पढ़ लें ये खबर, कहीं आपका नाम तो नहीं इस लिस्ट में...

Ladli Behna: इन लाडली बहनों को योजना से हटवाना होगा अपना नाम

1. इस लिस्ट में उन लाडली बहनों के नाम शामिल हैं, जिन्हें योजना की शुरुआत के बाद सरकारी पद, कोई नौकरी मिल गई हो।

2. वे सभी महिलाएं जिनका नाम लाडली बहना योजना के आधिकारिक पोर्टल के अनुसार अपात्र सूची में शामिल हो, लेकिन फिर भी उन्हें सहायता राशि मिल रही हो।

3. ऐसी महिलाएं जिनकी उम्र 21 साल से कम या फिर 60 साल से ज्यादा हो।

4. ऐसी महिलाएं जिन्हें पहले से ही किसी भी तरह से सरकार की ओर से पेंशन मिल रही हो।

5. शासकीय विभाग, मंडल, स्थानीय निकाय में नियमित, स्थायीकर्मी, संविदा कर्मी या पेंशन का लाभ लेने वाली आदि महिलाओं के नाम भी इस लिस्ट में हैं।

6. लाडली बहना योजना का लाभ लेने वाली ये सभी महिलाएं और बहनें जो बाद में मप्र सरकार के निगम, मंडल द्वारा मनोनीत अध्यक्ष या सदस्य हों। सांसद, विधायक आदि बन गई हों।

ऐसे हटवाएं अपना नाम

1. लाडली बहना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं।

2. होमपेज पर ही आपको लाभ परित्याग का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें।

3. अपना नाम हटवाने के लिए आप डायरेक्ट इस लिंक https://cmladlibahna.mp.gov.in/profitrelinquishment.aspx पर भी एप्लाई कर सकती हैं।

4. अब आपको लाडली बहना आवेदन क्रमांक/ सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज करना होगा।

5. अब नीचे दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को टाइप करना होगा।

6. अब आपको ओटीपी सेंड विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करते ही ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा। इसे ओटीपी बॉक्स में टाइप करें।

7. आगे आपको इस विकल्प पर टिक करना होगा जिस पर लिखा होगा

'मैं मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 में पात्र हितग्राही हूं। मैं स्वेच्छा से इस योजना में प्राप्त होने वाली मासिक आर्थिक सहायता राशि का परित्याग करना चाहती हूं।'

इसके बाद यह स्पष्ट हो गया है लाडली बहना योजना पर शिवराज सरकार का योजना को परित्याग करने का आदेश उन महिलाओं और बहनों के लिए है, जो इस योजना की पात्र नहीं हैं, लेकिन फिर भी योजना का लाभ ले रही हैं। वहीं यदि आप ऐसा नहीं करती हैं, तो आपको अब तक दो बार मिला सहायता राशि का लाभ जुर्माने के रूप में आपसे वापस लिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Assembly Election MP: कांग्रेस पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का तंज, 'कांग्रेस नेता इच्छाधारी हिंदू' - Watch Video

ये भी पढ़ें:चीतों की लगातार मौत पर विदेशी Cheetah Experts की सरकार को सलाह, 2024 में भारत लाए जाएंगे शॉर्टलिस्ट किए दक्षिण अफ्रीका के 10 युवा चीते