
Ladli Behna Yojana: एमपी में महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई लाड़ली बहना योजना के तीसरे चरण का इंतजार खत्म होने वाला है। दरअसल जल्द ही लाडली बहना योजना का तीसरा चरण शुरू होने वाला है। अगर आप भी लाड़ली बहना योजना की पात्र हैं लेकिन, आपने अब तक फॉर्म नहीं भरा है, तो इन जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ तैयार रहें।
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना का तीसरा चरण शुरू होने वाला है। अब प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव जल्द ही इसकी घोषणा कर सकते हैं।
प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना की शुरुआत 1000 रुपए की राशि बहनों के खाते में जमा करके की थी। लेकिन वर्तमान में इस योजना के तहत 1250 रुपए की राशि बहनों के खाते में भेजी जा रही है।
लाडली बहना योजना के तीसरे चरण में आवेदन करने जा रही हैं तो ध्यान दें
- ये योजना केवल विवाहित महिलाओं के लिए है।
- इस योजना का लाभ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जो 1 जनवरी 2024 तक 21 की उम्र पूरी कर चुकी हैं और 60 वर्ष से कम उम्र की हों।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- पहले और दूसरे चरण से वंचित महिलाएं तीसरे चरण में आवेदन कर सकती हैं।
- महिला के परिवार में कोई सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
- आवेदन करने वाली महिला के परिवार में कोई भी सदस्य इनकम टैक्स नहीं भरता हो।
- महिला के परिवार की सम्मिलित रूप से सालाना आय ढाई लाख रुपए से कम होने पर ही इस योजना का लाभ लिया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तीसरे चरण में आवेदन फॉर्म कब से भरे जाएंगे इसकी जानकारी अब तक यही मिल रही है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लाडली बहना योजना के तीसरे चरण के बारे में जल्द ही फार्म भरने की तारीख की घोषणा कर सकते हैं।
1. समग्र आईडी - समग्र परिवार आईडी या सदस्य आईडी में महिला का आधार कार्ड लिंक और मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
- परिवार आईडी के साथ ई-केवाईसी होना अनिवार्य है, तभी लाडली बहना योजना में आवेदन कर सकते हैं।
2. आधार कार्ड - महिला के आधार नंबर से मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है। - समग्र ई केवाईसी करते समय मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा इसलिए मोबाइल नंबर लिंक कौन अनिवार्य है। - अगर मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तब आपको कियोस्क पर जाकर बायोमेट्रिक से समग्र ई केवाईसी करवाना होगा।
3. बैंक पासबुक - आवेदन करने वाली महिला का स्वयं का खाता होना चाहिए। इस बैंक खाते से महिला का आधार कार्ड लिंक होना चाहिए, डीबीटी एक्टिव होना अनिवार्य है।
4. मोबाइल नंबर - आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए।
Updated on:
06 Jun 2024 01:06 pm
Published on:
24 Jan 2024 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
