
मध्य प्रदेश में बारिश का आखिरी दौर, इस दिन विदाई ले रहा है मानसून
भोपाल. मध्य प्रदेश में कहीं तबाही तो कहीं राहत लेकर आया मानसून अब अपनी रवानगी की तैयारी कर रहा है। इस बार प्रदेश में कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली बारिश का मौसम अब ठंड के आगमन की ओर बढ़ने लगा है। बीते तीन दिनों से प्रदेश के एक-दो इलाकों को छोड़ दिया जाए तो कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई। वहीं, मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो आगामी सप्ताह तक इंदौर, भोपाल और ग्वालियर-चंबल में बारिश के कोई आसार नहीं हैं। हालांकि, कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, सोमवार शाम तक महाकौशल, बुंदेलखंड और बघेलखंड में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
मौसम विभाग द्वारा आने वाले 30 सितंबर से लगभग आधे मध्य प्रदेश से मानसून की विदाई हो जाएगी। अधिकतर इलाकों से नमी पूरी तरह खत्म हो जाएगी। प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने के साथ ही बारिश ने नए-नए रिकार्ड बनाते हुए ज्यादातर जिलों में दोगुनी बारिश तक दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले तीन वर्षों की तुलना में मानसून की ये सबसे जल्दी विदाई होगी। इसके पहले मानसून की साल 2020 में 9 अक्टूबर, 2021 में 6 अक्टूबर को विदाई हुई थी, लेकिन इस साल 2022 में 5 अक्टूबर को ही विदा हो सकता है।
24 घंटों में यहां हो सकती है बारिश
मध्यप्रदेश में बीते 48 घंटों से ज्यादा बारिश नहीं हुई है। बीते चौबीस घंटों के दौरान सिंगरौली, सीधी, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, सतना, सिवनी, बालाघाट, दमोह, डिंडोरी और खजुराहो में हल्की बारिश दर्ज की गई है। मौजूदा समय में प्रदेशभर में धूप-छांव की लुकाछिपी का दौर चल रहा है। वहीं, आगामी 24 घंटों में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल में बारिश हो सकती है।
अबतक 40 इंच से अधिक बारिश
मध्य प्रदेश में इस मानसूनी सीजन में औसतन 40 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है। इनमें प्रदेश के अनुपपुर में 48 इंच, बालाघाट में 56 इंच, छिंदवाड़ा में 63 इंच, दमोह में 41 इंच, जबलपुर में 50 इंच, मंडला में 54 इंच, नरसिंहपुर में 51 इंच, निवाड़ी में 42 इंच, पन्ना में 42 इंच, सागर में 52 इंच, सिवनी में 57 इंच, उमिरया में 42 इंच, आगरमालवा में 56 इंच, अशोकनगर में 49 इंच, भोपाल में 70 इंच, बुरहानपुर में 45 इंच, देवास में 54 इंच, गुना में 65 इंच, हरदा में 56 इंच, इंदौन में 42 इंच, खंडवा में 41 इंच, मंदसौर में 41 इंच, नीमच में 44 इंच, रायसेन में 64 इंच, राजगढ़ में 69 इंच, सीहोर में 62 इंच, शजापुर में 51 इंच, श्योपुर में 41 इंच और विदिशा में 43 इंच बारिश दर्ज की गई है।
घर में घुसा मगरमच्छ, गांव में मचा हड़कंप, देखें वीडियो
Published on:
26 Sept 2022 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
